भारतीय राजदूत पर की गई अनर्गल टिप्पणी पर भारत सरकार बेहद सख्त है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कनाडा के हाई कमीशन को तलब किया है. इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सख्त शब्दों में आलोचना की थी.बता दें कि कनाडा में एक जांच के दौरान भारतीय दूत संजय कुमार वर्मा पर ट्रूडो सरकार की ओर से कुछ बेतुके आरोप लगाए थे. अब विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उप उच्चायुक्त स्टीवर्ट व्हीलर को तलब किया है.
कनाडाई सरकार की टिप्पणी पर भारत सख्त
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य राजनयिक खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत से संबंधित जांच में ज्यादा रुचि ले रहे थे. भारत की प्राथमिकता ऐसे रुचिकर लोगों को नियुक्त करने की है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं ये IPS, जो बहराइच में हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को दौड़ाते आए नजर, VIDEO
इस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी सख्त टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि चुनावी फायदे के लिए कनाडा के पीएम ने यह टिप्पणी की है. कनाडाई पीएम की टिप्पणी पर नाखुशी जाहिर करने के बाद अब भारत ने हाई कमीशन को तलब किया है. दोनों देशों के बीच तनाव पिछले कुछ वक्त में काफी बढ़ गया है. हालिया विवाद के बाद एक बार फिर दोनों देशों के संबंध अस्वाभाविक तौर पर खराब होते दिख रहा है. भारत ने कनाडा में होने वाली भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर पहले भी अपनी चिंताएं साझा की हैं.
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav ने बताया अपनी जान को खतरा, 'बाबा सिद्दीकी की तरह मेरी कार...'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MEA ने Canada के उच्चायुक्त को किया समन, भारतीय राजदूत पर लगाए थे अनर्गल आरोप