डीएनए हिंदीः दिल्ली एमसीडी के मेयर पद के लिए वोटिंग (MCD Mayor Election) से पहले जमकर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. आज मेयर पद के लिए मतदान नहीं हो सकेगा. वोटिंग से ठीक पहले सदन में जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) का कार्यकर्ताओं के बीच पीठासीन अधिकारी की कुर्सी के पास ही जमकर धक्कामुक्की हुई. इससे टेबल और कई माइक भी टूट गए.
बता दें कि चुनाव परिणाम के करीब एक महीने बाद आज यानी शुक्रवार को दिल्ली को मेयर मिलने वाला था. जैसे ही पीठासीन अधिकारी ने मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को कहा तो आम ने हंगामा शुरू कर दिया. आप पार्षदों के विरोध करने पर भाजपा पार्षद भी सामने आ गए. इस कारण दोनों पार्टियों के पार्षदों में मारपीट और हाथापाई शुरू हो गई.
एमसीडी मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बनाई गईं सत्या शर्मा ने कहा कि मैंने सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील की लेकिन हंगामा जारी है. अगर वो शांति से बैठते हैं तो हम शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं. अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे.
हंगामे के बीच इन चार मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ
विनोद सहरावत
लक्ष्मण आर्य
मुकेश मान
सुनीत चौहान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MCD मेयर चुनाव के लिए आज नहीं होगा मतदान, सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित