डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए तारीखें तय हो गई हैं. उप राज्यपाल ने 6 फरवरी को मेयर का चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 8 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव नतीजे आने के बाद से अभी तक मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है. पिछली बार मेयर चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों के बीच मारपीट हो गई थी. हंगामे के बाद चुनाव टल गए थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रस्ताव रखा था कि एमसीडी की पहली बैठक 6 फरवरी को कराई जाए. अब उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. साथ ही, यह भी कहा है कि दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और 6 सदस्यों वाली स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव 6 फरवरी को ही करवाया जाए.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आया मौत का तूफान, वीडियो बनाते टूरिस्ट बर्फ में दबे, अब तक 2 की मौत
Delhi LG has approved 6th February, as proposed by Deputy CM and CM for holding the adjourned first meeting of the MCD and asked for the election of Mayor, Deputy Mayor and the 6-Member Standing Committee to be held.
— ANI (@ANI) February 1, 2023
मेयर चुनाव के दौरान हो गई थी मारपीट
पिछली बार 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव होना था. चुनाव से पहले मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाने जाने को लेकर AAP और बीजेपी के पार्षदों के बीच हाथापाई और मारपीट हो गई थी. इसके चलते सदन की कार्यवाही बीच में ही रोक दी गई थी. दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आए थे और AAP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
यह भी पढ़ें- देश के लिए सीमा पर लड़ूं या अपनी जमीन बचाऊं? दबंग से त्रस्त फौजी ने कलेक्टर से सबके सामने पूछा
AAP और बीजेपी की आपसी खींचतान के चलते अभी तक मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है. इसके चलते लगभग दो महीने बाद भी सदन की पहली बैठक नहीं हो पाई है. AAP लगातार आरोप लगा रही है कि बीजेपी उसके पार्षदों को खरीदने की कोशिश कर रही है, इसीलिए वह लगातार मेयर चुनाव को टालने की कोशिश कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MCD Mayor चुनाव के लिए दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने तय की तारीख, जानिए कब चुना जाएगा मेयर