MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ तीन ही दिन बचे हैं. इन तीन दिनों में भाजपा, कांग्रेस और AAP सहित सभी सियासी दल और उनकी नेता दिल्ली शहर के हर मतदाता तक पहुंचने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. दिल्ली नगर निगम के चुनाव को जीतने के लिए सियासी दल पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं. तीनों ही दलों ने इस चुनाव में बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जिनके पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये है.
भाजपा के रामदेव शर्मा सबसे अमीर
ADR की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली नगर निगम में पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे सबसे अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट में टॉप दो भाजपा के हैं जबकि तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का नंबर आता है. रिपोर्ट के अनुसार, कर्ज के मामले में टॉप तीन उम्मीदवार AAP प्रत्याशी हैं. एमसीडी चुनाव लड़ रहे दो निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है.
पढ़ें- अरविंद केजरीवाल बोले- खत्म करेंगे कूड़े के पहाड़, दी ये 10 गारंटी
AAP के 60 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति
ADR की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव लड़ रहे भाजपा के 65 फीसदी (249 में से 162), AAP के 60 फीसदी (248 में से 148) और कांग्रेस के 44 फीसदी (245 में से 107) प्रत्याशियों ने अपने पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति दिखाई है. इसबार एमसीडी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की औसतन संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये है जबकि पिछले चुनाव में यह 1.61 करोड़ रुपये थी.
भाजपा प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.04 करोड़ रुपये
रिपोर्ट के अनुसार, एमसीडी चुनाव में भाजपा द्वारा उतारे गए 249 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.04 करोड़ रुपये है जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 3.74 करोड़ रुपये हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.98 करोड़ रुपये है. पुरानी दिल्ली के बल्लीमारन वार्ड से चुनाव लड़ रहे भाजपा के रामदेव शर्मा ने एमसीडी चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उन्होंने अपने पास 66 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति दिखाई है.
पढ़ें- MCD Election 2022: BJP अध्यक्ष ने डोर टू डोर किया कैंपेन, MCD के विभाजन की बताई ये वजह
मालवीय नगर वार्ज से चुनाव लड़ रहीं नंदीनी शर्मा ने 49.84 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई है जबकि आम आदमी पार्टी के जितेंद्र बैंसला ने 48.27 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी चुनाव आयोग को दी है. जितेंद्र बैंसला पूर्वी दिल्ली के करावल नगर वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं. इसबार एमसीडी चुनाव लड़ रहे टॉप 10 अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट में एक भी कांग्रेस उम्मीदवार नहीं है. इस लिस्ट में भाजपा के पांच, AAP के 3 और दो निर्दलीय प्रत्याशी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MCD Elections: उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये, भाजपा के रामदेव शर्मा सबसे अमीर