डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2023) में विवाद खत्म ही नहीं हो रहे हैं. बुधवार देर रात तक चल रहे MCD सदन में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और BJP के पार्षदों के बीच मारपीट हो गई है. यह मारपीट मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव होने के बाद स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव अटक जाने के विवाद में हुई है. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के बैलेट पेपर गायब हो जाने के कारण बुधवार शाम से ही हंगामा चल रहा था. सदन के अंदर दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. रात में करीब 10 बजे दोनों दलों के पार्षद आपस में भिड़ गए. इस भिड़ंत के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं, जिनमें पार्षद एक-दूसरे पर पानी फेंकते, बोतलें फेंकते और गर्मागर्मी करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान आपस में जमकर हाथापाई भी हुई है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पार्षद आपस में एक-दूसरे को धक्का देकर नीचे गिराते, मारपीट करते और हाथ में आने वाला हर सामान पत्थर की तरह फेंककर मारते दिख रहे हैं. 

नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय (Delhi Mayor Shelly Oberoi) ने आरोप लगाया है कि भाजपा पार्षदों ने स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के दौरान उन पर हमले की कोशिश की है. इसके बाद मेयर ने रात 11.40 बजे सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी है.  

पढ़ें- Delhi की नई मेयर शैली ओबेरॉय कौन हैं? MCD से बीजेपी को बाहर करने में बनीं केजरीवाल की सिपाही

इस कारण हुआ है हंगामा

मेयर-डिप्टी मेयर पद के चुनावों के बाद स्टैंडिंग कमेटी के मेंबरों का चुनाव शुरू हुआ था. इसमें 250 पार्षदों को वोटिंग करनी थी, लेकिन देर रात तक बताया जा रहा है कि महज 47 पार्षद ही वोट डाल सके हैं. इनमें भी 5 पार्षदों के बैलेट पेपर गायब हो गए हैं.

इन पार्षदों पर वोट डालने के बाद बैलेट पेपर वापस नहीं करने का आरोप लगाए जाने पर हंगामा भड़क गया. दरअसल 5-5 पार्षद बुलाकर वोटिंग कराई जा ही थी. इसी दौरान 5 पार्षदों ने बैलेट पेपर वापस नहीं किए हैं. मेयर ने इन पार्षदों का नाम लेकर बैलेट पेपर वापस मांगा, जिस पर हंगामा हो गया. 

भाजपा ने लगाया धांधली का आरोप

भाजपा पदाधिकारियों ने चुनाव में धांधली किए जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मोबाइल फोन साथ ले जाकर वोटिंग कराई जा रही है. इस बात की शिकायत नगर निगम आयुक्त और निगम सचिव से भी की गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
mcd 2023 after Mayor election Ruckus between BJP AAP members inside house over standing committee election
Short Title
MCD 2023: मेयर चुनाव के बाद हंगामा, BJP-AAP पार्षदों में हाथापाई, सदन स्थगित
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi MCD House में आपस में भिड़ते भाजपा-आप के पार्षद.
Caption

Delhi MCD House में आपस में भिड़ते भाजपा-आप के पार्षद.

Date updated
Date published
Home Title

Delhi MCD 2023: मेयर चुनाव के बाद हंगामा, सदन में BJP और AAP के बीच जमकर हाथापाई, देखें VIDEO