बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) की पार्टी में धमाकेदार वापसी हुई है. रविवार को दिल्ली में हुई बीएसपी की हाई लेवल मीटिंग में आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. मायावती ने उन्हें चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया है. इससे पहले बसपा में चीफ ऑर्डिनेटर का कोई पद नहीं होता था, लेकिन मायावती ने इस पद को बनाकर संकेत दे दिए हैं कि उनके बाद पार्टी में दूसरे नंबर पर आकाश ही हैं.
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. साथ ही उन्हें देश में पार्टी के आगे के कार्यक्रम भी दिए गए हैं. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आकाश को स्टार प्रचारक भी बनाया गया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती के नेतृत्व में रविवार को दिल्ली में बसपा ऑल इंडिया मीटिंग हुई. जिसमें संगठन की मजबूती और जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने के लिए चर्चा की गई. इस दौरान मायावती ने भतीजे की वापसी के लिए बसपा में नया पद भी बना दिया.
बसपा से कर दिया गया था निष्कासित
बता दें कि इस साल फरवरी में मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उनपर ससुर अशोक सिद्धार्थ के इशारे पर पार्टी में फूट डालने और कथित अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया था. करीब 2 महीने चले इस नाटकीय मोड़ के बाद 13 अप्रैल को आकाश ने सोशल मीडिया पर लंबे चौड़ा पोस्ट डालकर मायावती से माफी मांग ली थी. जिसे बुआ मायावती ने स्वीकार करते हुए आकाश को एक और मौका देने का फैसला किया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mayawati and Akash Anand
Akash Anand की सभी 'गुस्ताखी' माफ, मायावती ने भतीजे को फिर सौंपी BSP में बड़ी जिम्मेदारी