डीएनए हिंदी: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने ओम और अल्लाह को एक बताया है. रविवार को उन्होंने नए दावे से हंगामा मचा दिया है. अरशद मदनी दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलमा-ए-हिंद के 34वें जनरल सत्र के दौरान तकरीर दे रहे थे. उनके बयानों से नाराज होकर जैन संत आचार्य लोकेश मुनि और कई अन्य धार्मिक नेता मंच बीच में ही छोड़कर चले गए. उनके बयान पर हिंदूवादी संगठनों ने नारजगी जताई है.

अरशद मदनी ने कहा, 'मैंने धर्मगुरु से पूछा कि जब कोई नहीं था, न राम, न ब्रह्मा, तो वे किसकी पूजा करते थे? कुछ लोगों ने मुझे बताया कि वे 'ओम' की पूजा करते थे. फिर मैंने उनसे कहा कि इसका मतलब यह है कि वह केवल एक 'ओम या अल्लाह' है, और दोनों एक ही हैं, और मनु केवल एक ही चीज की पूजा करते थे.'

Bigg Boss 16 winner: MC Stan के सिर सजा विनर का ताज, ट्रॉफी के साथ घर ले जाएंगे इतनी प्राइज मनी

'ओम-अल्लाह एक'

अरशद मदनी कहा, 'जब कोई शिव नहीं था, कोई ब्रह्मा नहीं था, केवल एक ओम और अल्लाह की पूजा की जाती थी, ओम को हम अल्लाह कहते हैं, आप यानी हिंदुओं द्वारा ईश्वर कहा जाता है, फारसी-भाषी लोगों द्वारा खुदा और अंग्रेजी-भाषी लोगों द्वारा गॉड.'

अरशद मदनी के बयान पर भड़के धार्मिक नेता

लोकेश मुनि और अन्य धार्मिक नेताओं ने उनकी टिप्पणियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंच छोड़ दिया और कहा, 'हम केवल सद्भाव में रहने के लिए सहमत हैं, लेकिन ओम, अल्लाह और मनु के बारे में सभी कहानी बकवास है. अरशद मदनी ने अधिवेशन का माहौल पूरी तरह खराब कर दिया.' जैन संत ने मीडिया को संबोधित करते हुए धर्म और देवताओं पर मदनी के विवादास्पद बयान की निंदा की. 

Bigg Boss 16 Finale Live updates: MC Stan बने बिग बॉस सीजन 16 के विनर, होने लगे ट्रेंड

'मदनी के बयान बचकाना'

लोकेश मुनि ने कहा, 'स्वामी चिदानंद सरस्वती ने प्रेम की बात की थी, मैं जैन आचार्य लोकेश मुनि ने प्रेम की बात की थी, मदनी द्वारा दिए गए बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. हम कहते हैं कि हमारे माता-पिता ने हमें जन्म दिया है, भगवान ने जन्म नहीं दिया है.'

क्यों भड़के हैं जैन मुनि लोकेश?

आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि उनका बयान निराधार है. हम इस दर्शन में विश्वास करते हैं कि हमारे अच्छे काम अच्छे भाग्य की ओर ले जाते हैं और हमारे गलत काम दुर्भाग्य की ओर ले जाते हैं. उन्होंने जो कहानियां कही हैं, मैं उनसे भी बड़ी कहानियां सुना सकता हूं. मैं उनसे गुजारिश भी करूंगा कि वह मेरे साथ चर्चा के लिए आएं या मैं भी उनसे मिलने सहारनपुर आ सकता हूं.' (IANS इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maulana Arshad Madani Remark Stirs Row at Event Jain Monk Storms Off Stage
Short Title
मनु ने की थी अल्लाह की पूजा, मौलाना अरशद मदनी के बयान पर भड़का हंगामा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी. (फाइल फोटो)
Caption

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

मनु ने की थी अल्लाह की पूजा, मौलाना अरशद मदनी के बयान पर हंगामा, भड़के हिंदूवादी संगठन