डीएनए हिंदी: नए साल की शुरुआत में भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में जन सैलाब उमड़ता है. अव्यवस्था और भारी भीड़ के चलते यहां कई घटनाएं भी हो चुकी है, लेकिन इस बार ऐसी कोई भी घटना न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी है. बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में आने वाली लोगों की भीड़ का आंकलन करते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है.
मंदिर प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी (Banke Bihari Temple Advisory) में 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक बुजुर्ग, बीमार और बच्चों को मंदिर में प्रवेश न लाने की अपील की गई है. इसके साथ ही जूते चप्पलों को गाड़ी में उतारकर आने को कहा गया है. इस से एक जगह पर लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो सकेगी. एडवाइजरी में भक्तों के मंदिर परिसर से लेकर परिक्रमा स्थल पर सेल्फी और फोटो लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
पढ़ें-LIC Jeevan Anand: इस प्लान में हर दिन 45 रुपये का निवेश करने पर मिलेंगे 25 लाख, जानें कैसे
लावारिस वस्तुओं को न छूने की दी हिदायत
मंदिर आने के दौरान परिक्रमा स्थल से लेकर परिसर में किसी भी लावारिस वस्तु को टच न करें. कोई भी लावारिस वस्तु देखते ही इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर, पुलिस और मंदिर प्रशासन को दें.
पढ़ें-भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और IT सेल प्रभारी ने चोरी किया दूध वाले का मोबाइल, पुलिस ने धर दबोचा
जन्माष्टिमी पर हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि इससे पहले भी अगस्त 2022 में जन्माष्टमी पर मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ी थी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं तमाम लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हुई थी. इसमें मंदिर प्रशासन से लेकर पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार माना गया था. इसी घटना से सबक लेते हुए मंदिर प्रशासन ने इस बार व्यवस्था करने के साथ ही एडवाइजरी जारी कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
New Year पर बांके बिहारी मंदिर में इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी