डीएनए हिंदी: पहाड़ों में बर्फ गिरने के साथ ही न्यू ईयर की शुरुआत के चलते पहाड़ों पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. यहां सड़कों से लेकर हिल स्टेशनों लोगों की हुजूब दिखाई दिया.वहीं भारी संख्या में पहाड़ों पर पहुंच सैलानियों के चलते मनाली की सड़कों पर लंबा जाम लगा गया. मानली के पहाड़ों पर गाड़ी घंटों 10 से 20 की स्पीड में रैगती रही. वहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस पुलिस प्रशासन सड़कों पर व्यवस्था बनाने में जुटे है. 

मनाली से लेकर शिमला और कुल्लू में उमड़ी भीड़

पहाड़ों पर बर्फ में न्यू ईयर मनाने के लिए लोग लगातार मनाली कुल्लू और कश्मीर का रुख का रख रहे हैं. इसबीच शनिवार को मनाली पर पहाड़ों के बीच सड़कों पर हर तरफ वाहनों की कतार दिखाई दी. भारी संख्या में लोगों के यहां पहुंचने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया. कुल्लू से लेकर शिमला में भी हर तरफ सैलानी दिखाई दिए. उधर ऐसी भीड़ धर्मशाला में भी पहुंच रही है. यहां हर दिन 3 हजार से भी ज्यादा वाहनों की एंट्री हो रही है. 

वैष्णों देवी से लेकर कश्मीर भी पहुंच रहे लोग

वहीं माता वैष्णों देवी के दर्शन कर लोग पटनीटॉप कश्मीर का रुख कर रहे हैं. वैष्णों देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर की तरफ से सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. निगरानी और भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से यात्रा ट्रैक और श्री माता वैष्णो देवी भवन पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हर तीर्थयात्री को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र (RFID) जारी किया जा रहा है. मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को बिना कार्ड के किसी एंट्री नहीं दी जा रही है. इसी के साथ पटनीटॉप से लेकर कश्मीर के गुलमर्ग तक सैलानी पहुंच रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
massive traffic jam in manali route tourists going to celebrate new year 2023
Short Title
नए साल का जश्न मनाने पहाड़ों पर भारी संख्या में पहुंचे लोग, मनाली में लगा लंबा ज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
manali traffic jam
Date updated
Date published
Home Title

नए साल का जश्न मनाने पहाड़ों पर भारी संख्या में पहुंचे लोग, मनाली में लगा लंबा जाम