भुवनेश्नर के सत्य नगर इलाके में प्रेशर कुकर कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. आग की घटना देखते ही इलाके में लोग दहशत में हैं. भुवनेश्वर के सत्यनगर इलाके में एक प्रेशर कुकर कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले गोदाम में आग देखी. हालांकि, गोदाम बंद होने के कारण वे आग नहीं बुझा पाए.
15 से 20 मिनट में फैली आग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 15 से 20 मिनट के भीतर आग ने गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद कथित तौर पर तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके बाद, और दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को रोबोट का इस्तेमाल करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोदाम हॉकिन्स प्रेशर कुकर के एक वितरक का है.
VIDEO | Fire breaks out in a pressure cooker company go-down in Satya Nagar area of Bhubaneswar. Efforts are underway to douse the fire. pic.twitter.com/1LPF8dHR6j
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2024
यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर Bhuvneshwar Kumar ने मचाया हड़कंप, जानें क्यों हो रही है संन्यास लेने की बात
अब उठ रहे गंभीर सवाल
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग पर काबू पाने में देरी के कारण उसी परिसर में स्थित एक अन्य गोदाम और आसपास की छोटी दुकानों में भी आग लगने का खतरा है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि शहर के बीचों-बीच इतनी बड़ी आग लगने की घटना से अग्नि सुरक्षा और तैयारियों पर सवाल उठते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
भुवनेश्वर में प्रेशर कुकर कंपनी के गोदाम में भीषण आग, बुझाने में जुटी टीम, दहशत में लोग