Tamilnadu Hospital Fire: तमिलनाडु के डिंडीगुल के एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस घटना में करीब 7 लागों की जान जाने की सूचना है और 20 लोगों के घायल होने के बारे में बताया जा रहा है. हड्डी रोग का विशेष अस्पताल बताया जा रहा है. इस दुर्घटना में एक बच्चा, तीन पुरुष और तीन महिलाओं समेत करीब सात लोगों के मौत की सूचना है. वहीं, कई घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव अभियान जारी है.
कहां से लगी आग?
बताया गया है कि डिंडीगुल-त्रिची रोड पर स्थित एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल में गुरुवार रात आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को निकाला जा रहा है. मिली सूचना के मुताबिक, यह आग तमिलनाडु के डींडीगुल के एक बड़े ऑर्थोपीडियाक अस्पताल में लगी है. बताया जा रहा है कि आग रिसेप्शन एरिया में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग की लपटें बिल्डिंग में तेजी से फैल गईं. अग्निशमन सेवा कर्मी के मुताबिक, अस्पताल में आग लगने से धुएं से कई मरीजों का दम घुट गया, जिससे उनकी जान चली गई. शुरुआत में जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
यह भी पढ़ें - 'तमिलनाडु का अगला CM!', चुनावी रण में उतरे साउथ स्टार Vijay, पार्टी के झंडे को किया लॉन्च, फैंस का मिल रहा फुल सपोर्ट
करीब 50 एम्बुलेंस भेजी गईं
मरीजों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में करीब 50 एम्बुलेंस को लगाया गया. घायल मरीजों को डिंडीगुल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निशामक कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, अभी भी बचाव अभियान जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तमिलनाडु के डिंडीगुल के निजी अस्पताल में भीषण आग, करीब 7 की मौत, हॉस्पिटल में मची भगदड़