डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग लगने की वजह से करीब 19 लोग झुलस गए हैं. फैक्ट्री से कुल 41 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. 32 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है.
यह फैक्ट्री बद्दी में इलाके में है. यहां कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का निर्माण होता है. फैक्ट्री के कम से कम 24 कर्मचारी झुलस गए हैं. आग झाड़माजरी गांव में मौजूद 'अरोमा कॉस्मेटिक' फैक्ट्री में लगी है. घायलों में से चार लोगों को चंडीगढ़ के PGI हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूद पड़ीं महिलाएं
आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदी तीन महिला कर्मचारी घायल हो गईं. अब तक 41 लोगों को बचाया गया है. फैक्ट्री में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Cervical Cancer: महिलाओं में किस वजह से होता है सर्वाइकल कैंसर, भारत में कुल कितने केस?
NDRF के 40 कर्मचारी मौके पर तैनात
दुर्घटनास्थल चंडीगढ़ से करीब 32 किमी दूर है. दमकल अधिकारियों का कहना है कि फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए NDRF के 40 कर्मियों की एक टीम को तैनात किया गया है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Efforts to douse the fire underway after a fire broke out at NR aroma perfume factory near Jharmajri, Nalagarh under Solan district.
— ANI (@ANI) February 2, 2024
One woman died, 31 people injured and 9 are missing as of now. pic.twitter.com/JyzT4dI4VW
कैसे लगी है आग?
आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस टीम ने कहा है कि आग लगने की वजह तलाशी जाएगी. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. आग बुझाने के लिए पंजाब और हिमाचल से करीब 50 फायर टेंडर तैनात किए गए हैं. दोपहर करीब दो बजे आग लगी और पूरे कैंपस में फैल गई. (इनपुट: ANI, IANS)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिमाचल प्रदेश: कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 24 झुलसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी