कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने धर्म परिवर्तन और लव जिहाद का मुद्दा उठाया था. चुनावी मौसम में ही ऐसा एक और हैरान करने वाला केस सामने आया है. एक 28 साल की महिला ने पुलिस में एक कपल और 7 अन्य लोगों के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव डालने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने अपनी पत्नी के सामने उसका रेप किया था और फिर तस्वीरों और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था.
धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का लगाया आरोप
कर्नाटक के बेलगावी से यह केस सामने आया है. 28 वर्षीय महिला का कहना है कि आरोपी रफीक ने अपनी पत्नी के सामने उसका रेप (Rape) किया और फिर उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. इतना ही नहीं उसने बुर्का पहनने और इस्लाम अपनाने के लिए दबाव भी बना रहा था.
यह भी पढ़ें: 60 साल में एक भी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बना सकी कांग्रेस- PM
पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे बार-बार माथे पर कुमकुम लगाने से मना करता था और बुर्का पहनने के लिए दबाव बनाता था. पुलिस ने कपल के अलावा 7 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बेलगावी के एसपी ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी रफीक, उसकी पत्नी समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'ये आपका मंगलसूत्र तक बेच देंगे',पीएम मोदी के बयान पर भड़का विपक्ष, राहुल गांधी ने किया पलटवार
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'पत्नी के सामने किया रेप कर धर्म बदलने के लिए करने लगा ब्लैकमेल'