दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां तिलक नगर इलाके के एक कार शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. जानकारी के अनुसार, तिलक नगर के फ्यूशन कार शोरूम गोलियां चलाई गई हैं. बदमाशों ने शोरूम पर कई राउंड गोलियां दागीं. इस हमले में 5 लोग गंभार रूप से घायल हुए हैं.
ग्राहक को लगी गोली
सोमवार को दिल्ली के तिलकनगर में फ्यूशन कार शोरूम में कुछ लोगों ने जमकर गोलियां बरसाईं. इस हमले में दो लोगों को गोली भी लगी है. जानकारी के मुताबिक, घायलों में एक शख्स फ्यूजन कार्स का कस्टमर था. वहीं, दूसरा कार शोरूम में काम करता है. हमलावरों ने पहले कार शोरूम के ड्राइवर को एक पर्ची दी जिसमें फिरौती की रकम लिखी हुई थी और उसके बाद शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं.
ये भी पढ़े-Greater Noida: BMW से महिला का पीछा करने वाले युवकों के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फायरिंग के बाद शोरूम के कांच टूट गए. कांच टूटने से कुछ लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Firing: दिल्ली के तिलक नगर में बरसी ताबड़तोड़ गोलियां, 5 लोग गंभीर रूप से घायल