पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Death) का निधन गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ है. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा. सुबह 8 बजे कांग्रेस कार्यालय में दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि पार्टी जहां अंतिम संस्कार होगा वहां पर पूर्व पीएम के लिए एक स्मारक बनवाना चाहती है.

गृह विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, राजकीय सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा. कांग्रेस सांसद और पार्टी के अन्य नेताओं ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान बताया है. 


यह भी पढ़ें: वेज या नॉनवेज, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खाने में क्या करते थे पसंद, खुद बताई थी प्रेफरेंस


कांग्रेस ने बताया पूर्व पीएम का अपमान 
निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार होने पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने इसे पूर्व पीएम का अपमान बताते हुए कहा कि देश के पहले सिख प्रधानमंत्री के लिए स्मारक बनाने की जगह भी सरकार अब तक नहीं खोज सकी है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा था कि पार्टी जहां अंतिम संस्कार होगा वहीं स्मारक बनाना चाहती है. कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि देश के सच्चे सपूत को यही श्रद्धांजलि होगी. 

अंतिम संस्कार में शामिल होंगी कई हस्तियां 
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा और इसमें कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो सकती हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. सुबह 8 बजे पार्थिव शरीर दर्शन के लिए कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: पूरा दिन बारिश से बह गया प्रदूषण, हवा साफ होते ही हटा Grap-3 का बैन


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
manmohan singh death former pm funeral at nigambodh ghat congress aicc mallikarjun kharge pm modi
Short Title
निगमबोध घाट पर होगा पूर्व PM Manmohan Singh का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी समेत कई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Former PM Manmohan Singh Funeral
Caption

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर होगा

Date updated
Date published
Home Title

निगमबोध घाट पर होगा पूर्व पीएम Manmohan Singh का अंतिम संस्कार, PM मोदी समेत कई हस्तियां होंगी शामिल
 

Word Count
340
Author Type
Author
SNIPS Summary
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. कांग्रेस ने इसे पूर्व पीएम का अपमान बताया है.
SNIPS title
आज पंचतत्व में विलीन होंगे पूर्व PM, निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार