आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की और एक बड़ा कदम उठाते हुए आप नेता मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से टिकट दिया है. इस बार उन्हें पटपड़गंज से टिकट नहीं मिला है. पटपड़गंज सीट पर मोटिवेशनल स्पीकर और ऑनलाइन कोचिंग टीचर के तौर पर मशहूर अवध ओझा को प्रत्याशी बनाया गया है.  

हाल ही में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा पटपड़गंज से आप के उम्मीदवार हैं. बता दें मनीष सिसोदिया 2013 से पटपड़गंज से सांसद रहे हैं. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने 2013 और 2015 में जोरदार जीत दर्ज की, लेकिन 2020 में उन्हें मामूली अंतर से ही जीत मिल सकी.

दूसरी लिस्ट में कौन-कौन शामिल
इस बीच, सूची में दूसरा बड़ा नाम 'आप' की राखी बिडलान का है, जो दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर हैं. वे अपनी मौजूदा मंगोलपुरी सीट की जगह मादीपुर से चुनाव लड़ेंगी, जो राकेश जाटव धर्मरक्षक को दे दी गई है. दूसरी सूची में अन्य नाम हैं: नरेला से दिनेश भारद्वाज, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू (तिमारपुर), मुकेश गोयल (आदर्श नगर), जसबीर कराला (मुंडका), प्रदीप मित्तल (रोहिणी), पूरनदीप सिंह साहनी (चांदनी चौक), प्रवेश रतन (पटेल नगर), प्रवीण कुमार (जनकपुरी), सुरेंद्र भारद्वाज (बिजस्वान), जोगिंदर सोलंकी (पालम), प्रेम कुमार चौहान (देवली), अंजना पारचा (त्रिलोकपुरी), विकास बग्गा (कृष्णा नगर), नवीन चौधरी (गांधी नगर), जितेंद्र सिंह शंटी (शाहदरा), और आदिल अहमद खान (मुस्तफाबाद).

जितेन्द्र सिंह शंटी और प्रवेश रतन दोनों ही आप में नए शामिल हुए हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आये हैं, जो राजधानी की मुख्य विपक्षी पार्टी है और विधानसभा में इसकी आठ सीटें हैं (शेष 62 सीटें आप के पास हैं).


यह भी पढ़ें - Manish Sisodia: दिल्ली शराब मामले में SC का बड़ा फैसला, मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद मिली जमानत


 

बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी नेता इम्प्रीत सिंह बख्शी ने आप पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया को शिक्षक से ज्यादा शराब माफिया के रूप में जानते हैं. वह क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं का सामना कैसे कर पाएंगे. जिस तरह से मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की शराब नीति बनाई, हर आरडब्लूए के बाहर शराब की दुकानें खोली गईं, दिल्ली के युवाओं और महिलाओं को वन प्लस वन का लालच देकर शराब की ओर धकेलने का प्रयास किया गया, यह बहुत ही निंदनीय है. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Manish Sisodia will contest from this assembly seat not from Patparganj big changes in AAP's second list BJP targets him
Short Title
मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से नहीं इस विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मनीष सिसोदिया
Date updated
Date published
Home Title

मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से नहीं इस विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, AAP की दूसरी लिस्ट में बड़े बदलाव, BJP ने साधा निशाना

Word Count
418
Author Type
Author
SNIPS Summary
आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है. मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट नहीं दी गई है.
SNIPS title
आप की दूसरी लिस्ट जारी