दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने रहने का ठिकाना बदल लिया है. सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. अब उनका नया पता बंगला नंबर-32 राजेंद्र प्रसास रोड होगा. यह पूर्व क्रिकेटर और AAP राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का सरकारी बंगला है. अभी तक सिसोदिया एबी-17 में रह रहे थे, जो मुख्यमंत्री आतिशी के नाम अलॉट था.
दरअसल, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया जब जेल गए थे तो उन्होंने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आतिशी को दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री बना दिया गया था. शिक्षा मंत्री कमान मिलने के बाद सिसोदिया का सरकारी बंगला भी आतिशी को अलॉट कर दिया गया था.
लेकिन मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने बंगला खाली नहीं किया था. आतिशी ने कहा था कि वह नहीं चाहती कि इस हालत में वह बंगला खाली करें. आतिशी तब अपने निजी घर में रह रही थीं.
किस घर में रहेंगे केजरीवाल
आतिशी के सीएम बनने के बाद अब उन्हें अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री आवास अलॉट किया गया है. उन्हें अलॉट किया गया पुराना आवास हट जाएगा. सिसोदिया ने इस बंगले को खाली कर दिया है.
अशोक मित्तल के बंगले रहेंगे केजरीवाल
वहीं, अरविंद केजरीवाल भी अपना सरकारी बंगला 4 अक्टूबर को खाली करने जा रहे हैं. अब केजरीवाल का परिवार 5, फिरोजशाह रोड पर शिफ्ट होने जा रहा है. AAP संयोजक वहां पार्टी सांसद अशोक मित्तल के बंगले में रहेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राजेंद्र प्रसाद रोड, बंगला नंबर-32... इस क्रिकेटर का घर बना मनीष सिसोदिया का नया पता