डीएनए हिंदी: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, पिछले 9 महीनें से जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी अपने मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया. दोनों मंत्री के इस्तीफे के बाद उनके विभागों को राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और सामाजिक कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिए गए हैं.

कैलाश गहलोत को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद वित्त, पीडब्ल्यूडी, बिजली, गृह विभाग समेत 8 विभागों की अतरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सामाजिक कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद को शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा विभाग समेत 10 विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गहलोत और आनंद अब 14-14 विभागों के मंत्री होंगे. कैलाश गहलोत के पास इससे पहले 6 विभाग थे, जबकि राजकुमार आनंद चार विभागों के मंत्री थे.

ये भी पढ़ें- 'पिता की सीख और शायराना अंदाज', मनीष सिसोदिया ने कुछ इस तरह लिखा 3 पन्नों का इस्तीफा

सिसोदिया ही संभाल रहे थे सत्येंद्र जैन का मंत्रालय
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद मनीष सिसोदिया ही उनके विभाग के काम को देख रहे थे. लेकिन अब आबकारी नीति में 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने रविवार को मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर लिया.सोमवार को सिसोदियो कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 4 मार्च तक रिमांड में भेज दिया.

ये भी पढ़ें- क्या सिसोदिया की गिरफ्तारी में है केजरीवाल की साजिश? जानें अलका लांबा ने क्यूं लगाया आरोप

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत
सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई थी. जिस पर कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया और कहा कि आपको हाईकोर्ट में अर्जी देनी चाहिए थी. कोर्ट ने कहा है कि सिसोदिया डायरेक्ट सुप्रीम कोर्ट क्यों आए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस समय वह मामले में कोई दखल नहीं दे सकते हैं. इस मामले में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत पार्ट हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Manish Sisodia Satyendar Jain departments given to kailash gehlot and rajkumar anand know full detail
Short Title
सिसोदिया-सतेंद्र के इस्तीफे के बाद कैलाश गहलोत और राजकुमार में बांटे मंत्रालय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manish Sisodia
Caption

Manish Sisodia

Date updated
Date published
Home Title

सिसोदिया-सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में बंटे मंत्रालय, जानें किसको क्या मिला