डीएनए हिंदी: Delhi News- आम आदमी पार्टी (AAP) में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में बुरी तरह घिर गए हैं. सीबीआई ने दो दिन पहले दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) से जुड़े इस घोटाले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 दिन के रिमांड पर सौंप दिया. मंगलवार को सिसोदिया को अंतरिम जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने भी इंकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है. इस पूरे मामले को लेकर विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सियासी हमलों की बौछार कर रखी है. इस बीच आप की पूर्व नेता अलका लांबा ने ऐसा आरोप लगाया है, जो दिल्ली में सियासी भूचाल ला सकता है और केजरीवाल का सिरदर्द बढ़ा सकता है. लांबा ने इसके जरिए केजरीवाल द्वारा सिसोदिया को निपटाने की साजिश सफल करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने छोड़ा मंत्री पद, यहां तक कैसी पहुंची बात? 5 प्वाइंट्स में समझें
'उम्मीद नहीं थी यूं सिसोदिया को निपटाएंगे'
केजरीवाल पर कई तरह के आरोप लगाकर आप की सदस्यता छोड़ने वाली अलका लांबा ने मंगलवार शाम ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने कहा, केजरीवाल बहुत पहले से मनीष सिसोदिया को निपटाने की फ़िराक़ में थे, पर कुछ यूं भ्रष्टाचार में फंसाकर निपटाएंगे.. सोचा नहीं था. मेरी दिल्ली, आप के ठग.
केजरीवाल सिसौदिया को बहुत पहले से ही निपटाने की फ़िराक़ में थे, पर कुछ यूँ भ्रष्टाचार में फंसा कर निपटाएगें सोचा नहीं था.#MeriDelhi #AAP के ठग.
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 28, 2023
अलका ने इसके बाद भी इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए, जिनमें केजरीवाल को महा ठग तक कह दिया. उन्होंने लिखा, अब #AAP के "महा ठग" के दरबार में जो ज़्यादा बोली लगाएगा, वही खाली हुए मंत्री पद पाएगा. दिल्ली के विधायक धरना-प्रदर्शन छोड़ मंत्री पद पाने की दौड़ और होड़ में हुए शामिल. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने #KejriwalFixedSisodia हैशटैग के साथ लिखा, #AAP के महा ठग को पता है अब सिसोदिया भी जैन की तरह लंबा अंदर गया.
अब #AAP के "महा ठग" के दरबार में जो ज़्यादा बोली लगायेगा - वहीं खाली हुए मंत्री पद पायेगा.
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 28, 2023
दिल्ली के विधायक धरना - प्रदर्शन छोड़ - मंत्री पद पाने की दौड़ और होड़ में हुए शामिल.#ManishSisodiaArrested #KejriwalFixedSisodia #SatenderJainJailed #MeriDelhi
पढ़ें- Manish Sisodia को Supreme Court से भी नहीं मिली राहत, जमानत के लिए हाई कोर्ट जाने का दिया सुझाव
#KejriwalFixedSisodia #AAP के महा ठग को पता है अब सिसौदिया भी जैन की तरह लम्बा अन्दर गया. https://t.co/p15M5wEd0U
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 28, 2023
पहले ही कह दिया था कि सिसोदिया जेल जाएंगे
लांबा ने मनीष सिसोदिया के जेल जाने की घोषणा भी पहले ही कर दी थी. उन्होंने उस समय भी केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. सिसोदिया से सीबीआई के पूछताछ करने पर लांबा ने कहा था कि 'वह जेल जाएंगे' और कहा था कि दिल्ली के सीएम का शराब माफिया से सीधा संबंध है.
लांबा थीं आप की संस्थापक सदस्य, उन्हें भी छोड़ना पड़ा था
फिलहाल कांग्रेस से जुड़ीं अलका लांबा आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं. उन्होंने पार्टी में रहने के दौरान ही केजरीवाल-सिसोदिया और संजय सिंह की तिकड़ी पर तानाशाही के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर होना पड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या सिसोदिया की गिरफ्तारी में है केजरीवाल की साजिश? जानें अलका लांबा ने क्यूं लगाया आरोप