डीएनए हिंदी: Delhi News- आम आदमी पार्टी (AAP) में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में बुरी तरह घिर गए हैं. सीबीआई ने दो दिन पहले दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) से जुड़े इस घोटाले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 दिन के रिमांड पर सौंप दिया. मंगलवार को सिसोदिया को अंतरिम जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने भी इंकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है. इस पूरे मामले को लेकर विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सियासी हमलों की बौछार कर रखी है. इस बीच आप की पूर्व नेता अलका लांबा ने ऐसा आरोप लगाया है, जो दिल्ली में सियासी भूचाल ला सकता है और केजरीवाल का सिरदर्द बढ़ा सकता है. लांबा ने इसके जरिए केजरीवाल द्वारा सिसोदिया को निपटाने की साजिश सफल करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें- मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने छोड़ा मंत्री पद, यहां तक कैसी पहुंची बात? 5 प्वाइंट्स में समझें

'उम्मीद नहीं थी यूं सिसोदिया को निपटाएंगे'

केजरीवाल पर कई तरह के आरोप लगाकर आप की सदस्यता छोड़ने वाली अलका लांबा ने मंगलवार शाम ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने कहा, केजरीवाल बहुत पहले से मनीष सिसोदिया को निपटाने की फ़िराक़ में थे, पर कुछ यूं भ्रष्टाचार में फंसाकर निपटाएंगे.. सोचा नहीं था. मेरी दिल्ली, आप के ठग.

अलका ने इसके बाद भी इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए, जिनमें केजरीवाल को महा ठग तक कह दिया. उन्होंने लिखा, अब #AAP के "महा ठग" के दरबार में जो ज़्यादा बोली लगाएगा, वही खाली हुए मंत्री पद पाएगा. दिल्ली के विधायक धरना-प्रदर्शन छोड़  मंत्री पद पाने की दौड़ और होड़ में हुए शामिल. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने #KejriwalFixedSisodia हैशटैग के साथ लिखा, #AAP के महा ठग को पता है अब सिसोदिया भी जैन की तरह लंबा अंदर गया.

पढ़ें- Manish Sisodia को Supreme Court से भी नहीं मिली राहत, जमानत के लिए हाई कोर्ट जाने का दिया सुझाव

पहले ही कह दिया था कि सिसोदिया जेल जाएंगे

लांबा ने मनीष सिसोदिया के जेल जाने की घोषणा भी पहले ही कर दी थी. उन्होंने उस समय भी केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. सिसोदिया से सीबीआई के पूछताछ करने पर लांबा ने कहा था कि 'वह जेल जाएंगे' और कहा था कि दिल्ली के सीएम का शराब माफिया से सीधा संबंध है.

लांबा थीं आप की संस्थापक सदस्य, उन्हें भी छोड़ना पड़ा था

फिलहाल कांग्रेस से जुड़ीं अलका लांबा आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं. उन्होंने पार्टी में रहने के दौरान ही केजरीवाल-सिसोदिया और संजय सिंह की तिकड़ी पर तानाशाही के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर होना पड़ा था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Manish sisodia arrest arvind kejriwal hatched conspiracy against Deputy CM read alka lamba shocking statement
Short Title
क्या सिसोदिया की गिरफ्तारी में है केजरीवाल की साजिश? जानें अलका लांबा ने क्यूं ल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal Manish Sisodia
Date updated
Date published
Home Title

क्या सिसोदिया की गिरफ्तारी में है केजरीवाल की साजिश? जानें अलका लांबा ने क्यूं लगाया आरोप