डीएनए हिंदी: Manipur Violence Latest News- मणिपुर में ढाई महीने से भी ज्यादा समय से चल रही हिंसा लगातार भयानक होती जा रही है. हिंसा के दौरान कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के बाद गैंगरेप करने के वीडियो से पहले ही पूरा देश सदमे में है. इसे लेकर संसद से सुप्रीम कोर्ट तक हर तरफ हंगामा मचा हुआ है. इस वीडियो के महज 2 दिन बाद सोशल मीडिया पर मणिपुर हिंसा का एक और शॉकिंग वीडियो वायरल (Manipur Viral Video) हो गया है, जिसे देखकर शायद आप अंदर तक दहल जाएंगे. इस वीडियो में एक व्यक्ति का सिर काटकर बांस पर लटकाया हुआ है.
कुकी आदिवासी का ही है कटा हुआ सिर
वायरल हुआ वीडियो में काटकर बांस पर टांगा हुआ सिर भी एक कुकी आदिवासी का ही होने का दावा किया गया है. India Today NE की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सिर डेविड थिक नाम के कुकी आदिवासी का है, जिसकी हत्या करने के बाद यह जघन्य काम किया गया है. यह सिर मणिपुर के हिंसा प्रभावित बिष्णुपुर जिले के एक रिहाइशी इलाके में घर की चहारदीवारी पर लगे बांस पर टांगा हुआ है.
After a video of two women being paraded naked & sexually assaulted by the mob emerged from Manipur, another video has come out of a chopped head of a Kuki man, which has been placed on a wall made up of bamboo sticks. #Kuki #Meitei #Naga #Manipur_Violence #Kuki_Zo #NorthEast pic.twitter.com/vMFI5js5xc
— Anonymous (@ABSP2000) July 20, 2023
पढ़ें- Manipur: पीड़िता के पति ने बयान किया दर्द, देश के लिए लड़ा पर पत्नी के लिए कुछ न कर सका
2 जुलाई को की गई थी आपसी भिड़ंत में हत्या
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डेविड की हत्या 2 जुलाई की रात 12 बजे कुकी और मैतेई समुदायों के बीच भिड़ंत के दौरान की गई थी. इस भिड़ंत में तीन अन्य लोगों की भी जान गई थी. हत्यारों ने डेविड को मौत के घाट उतारने के बाद उसका सिर काटकर विजय चिह्न की तरह बांस पर टांग लिया था, जिसे अपने इलाके में लाकर उन्होंने चहारदीवारी पर लटका दिया. इसी दौरान यह वीडियो बनाया गया था, जो अब वायरल किया जा रहा है.
नए सिरे से लगातार बढ़ रहा है जातीय तनाव
मणिपुर में शांति लौटने का दावा किया जा रहा था, लेकिन कुकी समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद दोबारा जातीय तनाव का माहौल चरम पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के साथ बदसलूकी का 4 मई का वीडियो वायरल होने के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गुरुवार को इस घटना के विरोध में बहुत बड़ी रैली निकाली गई थी. मैतेई समुदाय की महिलाओं ने ही इस बदसलूकी को जघन्य घोषित किया था. मैतेई महिलाओं के सबसे मजबूत संगठन मीरा पैबी की सदस्यों ने इस घटना के मुख्य आरोपी हुइरेम हेरोदास मैतेई की गिरफ्तारी के बाद थौबल जिले के पैची गांव में स्थित उसके घर में आग लगा दी थी.
3 मई से चल रही हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा मौत
मणिपुर में 3 मई से शुरू हुई जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50,000 से ज्यादा लोग बेघर होकर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. मणिपुर पुलिस के मुताबिक, हिंसा करने वालों के खिलाफ अब तक 6000 से ज्यादा FIR दर्ज की जा चुकी हैं. दंगों की जांच के लिए मणिपुर पुलिस के 2000 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मणिपुर: सिर काटकर बांस पर टांगा, सामने आया एक और दिल दहलाने वाला वीडियो