मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की आग भड़क उठी है.  इंफाल घाटी के विभिन्न जिलों में गुस्साई भीड़ ने 3 मंत्री और 6 विधायकों के घर को फूंक दिया है. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर भी धावा बोलने की कोशिश की, हालांकि पुलिस वक्त रहते रोकने में कामयाब रही. 

राज्य में फिर से हालात बेकाबू होते देख केंद्र सरकार ने DG सीआरपीएफ अनीश दयाल को मणिपुर भेज दिया है. वहीं हालात को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया है और वे नागपुर से दिल्ली लौट आए हैं. बता दें कि 12 नवंबर को जिरीबाम जिले में CRPF औ कुकी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें 10 उग्रवादी मारे गए थे. 

24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
इस घटना के बाद से राज्य में तनाव लगातार बढ़ रहा है. कुकी-जो समुदाय से जुड़े एक संगठन ने ऐलान किया है कि एनकाउंटर में मारे गए 10 कुकी युवकों का तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक उन्हें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिल जाती. इंडिजेसन ट्राइबल लीडर्स फोरम (TLF) ने आपात बैठक भी बुलाई. सिविल सोसायटी ग्रुप ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वह 24 घंटे के अंदर सशस्त्र उग्रवादी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

जिरीबाम जिले में तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को हिंसक प्रदर्शन किया, जिसके बाद से यहां अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया. 

गुस्साई भीड़ ने राज्य के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवासों पर भी हमला किया था. अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने निंगथौखोंग में लोक निर्माण मंत्री गोविंददास कोंथौजम, लैंगमीडोंग बाजार में हियांगलाम से BJP विधायक वाई राधेश्याम, थौबल जिले में वांगजिंग टेंथा के विधायक पाओनम ब्रोजेन और इंफाल पूर्वी जिले में खुंद्राक्पम के कांग्रेस विधायक लोकेश्वर के घरों में आग लगा दी.

CM के आवास को फूंकने की कोशिश
पुलिस ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने विधायकों के घरों पर धावा बोला, संपत्ति में तोड़फोड़ की और घरों में आग लगा दी. हालांकि, इस दौरान विधायक और उनके परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार रात इंफाल पूर्वी क्षेत्र में लुवांगसांगबाम स्थित बीरेन सिंह के पैतृक निवास पर भी हमला करने पहुंचे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें 100-200 मीटर पहले ही रोक दिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Manipur violence latest update houses of ministers and MLAs burnt down CRPF DG Amit Shah rallies cancelled high level meeting
Short Title
फिर सुलग उठा मणिपुर, मंत्री-विधायकों के घर फूंके, CM आवास पहुंची भीड़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manipur violence
Caption

Manipur violence

Date updated
Date published
Home Title

फिर सुलग उठा मणिपुर, मंत्री-विधायकों के घर फूंके, CM आवास पहुंची भीड़, सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम

Word Count
418
Author Type
Author