डीएनए हिंदी: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इंफाल के खामेलॉक गांव में उग्रवादियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया है. इस हमले में कम से कम 9 ग्रामीणों की मौत हो गई है और 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, उग्रवादियों ने गांव को घेरकर बेतहाशा फायरिंग कर दी जिसमें निर्दोष गांववाले मारे गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी गांव के पास ही उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच पिछले 36 घंटों से संघर्ष जारी है और दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. हालांकि, ये दोनों मामले अलग हैं. बता दें कि मणिपुर में हुई हिंसा के बाद हजारों लोगों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. इसके लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है कि जिन लोगों के पास अवैध हथियार है वे उसे सरेंडर कर दें.
यह भी पढ़ें- महिला पहलवानों के समर्थन में आज हरियाणा बंद, दिल्ली का दूध-पानी रोकने की भी धमकी
#Manipur: At least 9 villagers were killed & 25 others injured when suspected militants attacked Khamelock village in #Imphal East district and fired indiscriminately, police said.
— IANS (@ians_india) June 14, 2023
Death toll is likely to increase as the condition of several of the wounded is stated to be… pic.twitter.com/w6fiqukO9a
मणिपुर में अब तक 115 की मौत
पिछले डेढ़ महीने से मणिपुर में हिंसा जारी है. आरक्षण के मुद्दे पर आमने-सामने आए मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच छिड़ी यह जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. तमाम प्रयासों और भरपूर सुरक्षा के बावजूद हर दिन हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस तरह ही घटनाओं के चलते पिछले डेढ़ महीने में 115 लोगों की जान जा चुकी है और सुरक्षाबलों के कई जवान भी घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में चुराई पुलिस की गाड़ी, चलाते-चलाते तमिलनाडु पहुंच गया चोर
पूर्वी इम्फाल जिले के एसपी के शिवाकांत सिंह ने बताया है, 'एक गांव में रात के लगभग 10 बजे फायरिंग शुरू हो गई. इस फायरिंग में 9 लोगों की मौत हो गई. कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.' इस हमले को लेकर कूकी और मैतेई समुदाय आमने-सामने हैं. दोनों पक्षा कों कहना है कि दूसरे पक्ष ने उन पर हमला किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मणिपुर में उग्रवादियों ने गांव पर किया हमला, 9 ग्रामीणों की मौत, 25 घायल