डीएनए हिंदी: मणिपुर में दो नेशनल हाइवे (National Highway) पर अनिश्चितकालीन नाकेबंदी की वजह से पूरे राज्य में रविवार को भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. मणिपुर के पर्वतीय जिलों को और अधिक स्वायत्तता दिए जाने की मांग के समर्थन में एक प्रभावशाली छात्र संगठन की ओर से आहूत नाकेबंदी के मद्देनजर पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई और कुछ इलाकों में धारा-144 लागू कर दी गई.
ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (एटीएसयूएम) ने इम्फाल-दीमापुर हाइवे (एनएच-2) और इम्फाल-जिरीबाम हाइवे (एनएच-39) पर नाकेबंदी के कारण असम से वाहनों की आवाजाही और आपूर्ति प्रभावित हुई है. विशेष सचिव (गृह) एच. ज्ञान प्रकाश की ओर से शनिवार देर रात जारी एक आदेश में कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए कर रहे थे.
गाड़ी में आग लगाने के बाद फैला सांप्रदायिक तनाव
इस बयान में कहा गया है कि बिष्णुपुर जिले के फुगकचाओ इखांग में शनिवार शाम बदमाशों ने एक वाहन में आग लगा दी जिसके बाद यह फैसला किया गया. आदेश में कहा गया है कि इस घटना से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ घंटे बाद जिले के तोरबुंग-बांग्ला में नकाबपोश लोगों ने एक अन्य वाहन को भी आग के हवाले कर दिया.
इस बीच, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर के जिलाधिकारियों ने शनिवार शाम से दो महीने की अवधि के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि आगे किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. बंद के कारण स्कूल, कॉलेज, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि यात्री बसें सड़कों से नदारद रहीं.
अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल शुक्रवार सुबह समाप्त हो गई, जिसके बाद 'आर्थिक नाकेबंदी' शुरू हो गई, जिससे मैतेई बहुल इम्फाल घाटी क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित हुई. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की 'साजिश' के लिए एटीएसयूएम के पांच छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Manipur में हिंसा के बाद अभी भी बंद है इंटरनेट, धारा 144 लागू, जानिए क्या है मामला