डीएनए हिंदी: मणिपुर के नोनी जिले में हुई लैंड स्लाइड (Manipur Landslide) में टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) का एक कैंप पूरी तरह तबाह हो गया. इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 24 हो चुकी है. इसमें टेरिटोरियल आर्मी के 18 जवान भी शामिल थे. हादसे के बाद इंडियन आर्मी (Indian Army), असम राइफल्स, टेरिटोरियल आर्मी, एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त ऑपरेशन में अभी तक कुल 18 लोगों को बचाया जा चुका है. इन 18 में पांच आम नागरिक हैं बाकी के लोग सेना के जवान हैं.
इंफाल के पीआरओ मोहित वैष्णव ने डीएनए इंडिया से बातचीत में बताया, 'टेरिटोरियल आर्मी के एक जेसीओ और 12 अ'अन्य अधिकारियों के साथ कुल 14 जवानों के शव निकाले जा चुके हैं. एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट और इंडियन आर्मी के हेलिकॉप्टर की मदद से इन जवानों के शवों को उनके होम स्टेशन भेज दिया गया है. इसके अलावा, एक जवान का शव मणिपुर के कांगपोक्पी जिले में सड़क रे रास्ते भेजा गया है. हादसे में अपनी जान गंवाने वाले जवानों का के शव पर पूरे सम्मान के साथ माल्यार्पण किया गया. इस दौरान रेड शील्ड डिवीजन के जीओसी और इंफाल साउथ रेंज के आईजी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Maharashtra की राजनीति में नया ट्विस्ट, विधानसभा स्पीकर के लिए MVA ने उतारा प्रत्याशी
38 लोगों की जलाश जारी, आर्मी के 12 जवान भी लापता
मोहित वैष्णव ने बताया कि अभी भी 38 लोगों की तलाश जारी है. इनमें टेरिटोरियल आर्मी के 12 जवान और 26 आम नागरिक शामिल हैं. यह हादसा तुपुल रेलवे स्टेशन के पास बुधवार-गुरुवार की रात हुई लैंडस्लाइड की घटना की वजह से हुए. इसी रेलवे स्टेशन के पास एक कैंप बनाया जा रहा था जिसके लिए कई मजदूर और टेरिटोरियल आर्मी के जवान वहां रह रहे थे.
यह भी पढ़ें- गुजरात में लोगों ने निकाली Robotic Rathyatra, खूब वायरल हो रहा वीडियो
हादसे में मारे गए लोगों के परिवार की मदद के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने पांच लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करके बताया था कि हादसे में मारे गए जवानों में 9 जवान उनके राज्य के भी हैं.
ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह सुनकर बहुत सकते में हूं कि मणिपुर लैंडस्लाइड हादसे में मारे गए जवानों में 9 दार्जिलिंग हिल्स के रहने वाले हैं. मैं उनके निधन पर दुख व्यक्त करती हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Manipur Landslide: जमीन धंसने से अब तक 34 की मौत, सेना के जवान समेत 38 लापता