डीएनए हिंदी: भारी बारिश की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़, जलभराव और भूस्खलन (Manipur Landslide) की खबरें सामने आ रही हैं. मणिपुर में ऐसी ही एक भूस्खलन की घटना की वजह से टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) का एक कैंप ही जमीन में धंस गया. हादसे के बाद कई दर्जन जवान जमीन में समा गए. अभी तक कई जवानों को बचा लिया गया है लेकिन 11 जवानों की मौत हो गई है. घायलों को रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने हादसे के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, नोनी जिले के पास तुपुल रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ. घायलों के इलाज के लिए नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट को तैनात कर दिया गया है. इस भूस्खलन की वजह से इजाई नदी की धारा प्रभावित हुई है. आपको बता दें कि यह नदी तामेंगलोंग और नोनी जिलों से होकर बहती है. अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं और उनको निकालने के लिए आर्मी के जवान लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Monsoon Diet: मानसूनी सीजन में नहीं खानी चाहिए ये चीजें, इंफेक्शन का बढ़ेगा खतरा

भेजे गए सेना के हेलिकॉप्टर, अलर्ट जारी
खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. सेना के हेलिकॉप्टरों को मौके पर भी भेजा गया है. हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने अडवाइजरी जारी की है कि आसपास के गांवों के लोग अलर्ट रहें और जल्द से जल्द इन इलाकों को खाली कर दें.

यह भी पढ़ें- आज से दो दिनों तक दिल्ली में हुई झमाझम बारिश तो आएगा मानसून, डिटेल में समझें कैसे

नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया, 'भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है और जिरिबाम-इंफाल रेलवे लाइन पर बने तुपुल स्टेशन की बिल्डिंग टूट गई है. इसके अलावा निर्माण कार्य में लगे लोगों के कैंप और ट्रैक बनाने के लिए रखा गया सामान भी बह गया है.' उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. अभी तक कुल 19 लोगों को बचाया जा चुका है और नोनी के आर्मी मेडिकल कैंप में उनका इलाज हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
manipur landslide territorial army camp affected near putul railway station
Short Title
Manipur Landslide: जमीन में समा गया टेरिटोरियल आर्मी का कैंप, 45 जवान फंसे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मणिपुर में हुआ भीषण लैंडस्लाइड
Caption

मणिपुर में हुआ भीषण लैंडस्लाइड

Date updated
Date published
Home Title

Manipur Landslide: जमीन में समा गया टेरिटोरियल आर्मी का कैंप, 45 जवान फंसे, 11 की मौत