Manipur CM Resigns: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बीरेन सिंह थोड़ी देर पहले ही बीजेपी सांसद संबित पात्र, मणिपुर सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे. बता दे, इस फैसले से पहले बीरेन सिंह की मुलाकात दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई थी. रविवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल के राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह शनिवार शाम को चार्टर्ड विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. दिल्ली से वापस आने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले दिन में सिंह ने 10 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के सिलसिले में मुख्यमंत्री सचिवालय में भाजपा नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई बैठक में कम से कम 20 विधायक मौजूद थे. यह बैठक विपक्षी कांग्रेस द्वारा सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग के मद्देनजर आयोजित की गई थी.
बीते साल मांगी थी माफी
बता दें, बीते साल मणिपुर हिंसा को लेकर बीरेन सिंह ने मणिपुर की जनता से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि यह पूरा साल बेहद खराब रहा. अब तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए मैं राज्य के सभी लोगों से माफी मांगता हूं. कई लोगों ने अपनों को खो दिया. कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि मुझे उम्मीद है कि साल 2025 में राज्य की स्थिति सामान्य हो जाएगी.
यह भी पढ़ें - 'मुझे वास्तव में बहुत दुख है', 19 महीने बाद बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा के लिए मांगी माफी
Manipur CM N Biren Singh hands over the letter of resignation from the post of Chief Minister to Governor Ajay Kumar Bhalla at the Raj Bhavan in Imphal. pic.twitter.com/zcfGNVdPPo
— ANI (@ANI) February 9, 2025
लोगों में थी नाराजगी
बता दें, मणिपुर में हिंसा के चलते स्थिति वहां स्थिति गंभीर बनी हुई थी. साथ ही सीएम बीरेन सिंह पर आरोप लग रहे थे कि वे स्थिति तो संभालने में नाकाम रहे हैं. सूबे में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच तनाव बढ़ने के कारण कई बार हिंसक झड़पें हुई थीं, जिससे सैंकड़ों लोगों की जान चुकी है और हजारों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. मणिपुर में भड़की हिंसा का पूरे देश में विरोध हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने दिया पद से इस्तीफा, आज अमित शाह से हुई थी मुलाकात, समझें क्या थी वजह