डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुई चाकूबाजी (Knife Attack) की एक घटना में एक शख्स की जान चली गई. मृतक अरमान के अलावा चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मारे गए युवक अरमान के परिवार का कहना है कि शाहरुख और उसके साथियों ने अरमान को इसलिए मार डाला कि वह गणपति विसर्जन (Ganpati Visarjan) में गया था. हालांकि, पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि यह मामला आपसी रंजिश का है और यह पूरा घटनाक्रम उसी से जुड़ा हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक अरमान के दो भाइयों पर भी शाहरुख और उसके गैंग ने चाकू से हमला किया था. शाहरुख की गैंग ने बाद में दो और युवकों विक्की और रवि पर भी चाकू से हमला किया क्योंकि वे उनके दुश्मन के साथी थे. जहां पुलिस इस मामले को निजी रंजिश का नतीजा बता रही है, वहीं परिवार इसके पीछे धार्मिक कारण बता रहा है.
यह भी पढ़ें- Jubin Nautiyal को गिरफ्तार करने की हो रही है मांग, जानें क्या है पूरा मामला
'हनुमान भक्त था अरमान'
अरमान के परिवार का कहना है, 'अरमान भगवान हनुमान का भक्त था, वह अखाड़े में जाता था और भगवान हनुमान की पूजा करता था. उसने भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन में भी भाग लिया था. इससे शाहरुख नाराज हो गया और अपने साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी.' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें शाम 4.36 बजे एक फोन आया कि मंगोलपुरी K-ब्लॉक में तीन लोगों को चाकू मार दिया गया है.
घायलों की पहचान अरमान, मोंटी उर्फ मोइन खान और फरदीन के रूप में हुई है और उन्हें संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां अरमान को मृत घोषित कर दिया गया. फरदीन को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. फरदीन ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 2:15 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी उसकी टक्कर शाहरुख नाम के युवक की बाइक से हो गई. इसके बाद उसका शाहरुख और उसके सहयोगी शाहबीर से विवाद हो गया.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi को समझाया- यीशु ही असली गॉड, जानिए पादरी जॉर्ज पोन्नैया के इस वीडियो पर क्यों घिर गई कांग्रेस
कई लोगों को मारा चाकू, तीन गिरफ्तार
उसने आगे बताया, 'मेरे भाई मोंटी ने शाहरुख के साथ मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का फैसला किया. मोंटी अपने चचेरे भाई अरमान के साथ शाहरुख से मिलने गया, जहां तीखी बहस शुरू हो गई. शाहरुख और शाहबीर ने अपने सहयोगियों से चाकू लाने और तीनों भाइयों को खत्म करने के लिए कहा.' इसके बाद उन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.
बाद में यही बदमाश अपने एक दुश्मन से बदला लेने के लिए मंगोलपुरी के ओ ब्लॉक गए, जिसने कुछ दिन पहले उनके एक भाई की पिटाई की थी. उन्हें वहां दो लड़के अनुराग और रवि मिले. बदमाशों ने उनसे मैथी के बारे में पूछा, जब वह नहीं मिला तो उन्होंने उन दो लड़कों को चाकू मार दिया. अनुराग को गंभीर चोटें आईं, जबकि रवि को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बदमाशों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा, 'शाहरुख और दो अन्य आरोपियों सैफ और विनीत को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गणपति विसर्जन में शामिल होने की वजह से ले ली मुस्लिम युवक की जान? परिवार ने बताई पूरी कहानी