उत्तर प्रदेश में मंगेश यादव एनकाउंटर (Mangesh Yadav Encounter) का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. समाजवादी पार्टी इस एनकाउंटर के बहाने बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर ले रही है. अब इस पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं. उन्होंने अपने एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट लिख इस एनकाउंटर के बहाने सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा है.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिख इस बहाने प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा, 'भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं.' इस पोस्ट में उन्होंने सरकार और पुलिस पर निशाना साधते हुए लिखा कि जिन पर कानून के पाल न कराने की ज़िम्मेदारी है, वही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं.
भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की ज़िम्मेदारी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2024
सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास ही नहीं करती।
मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल…
यह भी पढ़ें: रेप और हत्या करने के बाद क्या कर रहा था आरोपी संजय रॉय, पॉलीग्राफ टेस्ट में उगला सच
सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद परिवार और कुछ लोगों का कहना है कि यह फेक एनकाउंटर है. परिवार ने इसे हत्या बताते हुए न्याय की मांग भी की है. मृतक के परिवार के लिए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि बीजेपी ‘रूल ऑफ लॉ’ पर विश्वास ही नहीं करती है. मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं - कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?'
'UP में हुए एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए'
राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वक्त में काफी एनकाउंटर हुए हैं. इन सभी संदिग्ध एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी लिखा कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ के दर्जनों एनकाउंटर पर सवालिया निशान हैं. अब तक इनमें से किसी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है? उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कैमरे के आगे संविधान को माथे से लगाना सिर्फ ढोंग है, जब आपकी सरकारें ही उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हों.
यह भी पढ़ें: बजरंग पूनिया का बृजभूषण सिंह को चैलेंज, 'हिम्मत है तो विनेश के...'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mangesh Yadav Encounter पर राहुल गांधी बरसे, 'लोगों के जीने-मरने का ले रहे फैसला'