तमिलनाडु के जिले के काटपाडी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां चलती ट्रेन में चार महीने की गर्भवती महिला के साथ यौन उत्पीड़न और फिर उसे बोगी से नीचे फेंकने की मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले में पुलिस ने 31 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर की रहने वाली 36 वर्षीय पीड़िता गुरुवार रात को महिला डिब्बे में अकेले यात्रा कर रही थी. इस दौरान 'हिस्ट्रीशीटर' बताया जाने वाला व्यक्ति जोलारपेट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा और महिला के साथ रेप करने की कोशिश करने लगा. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि महिला विरोध करते हुए खुद को बंद करने के लिए शौचालय की ओर भागी, लेकिन आरोपी ने पीछा कर उसे ट्रेन से धक्का दे दिया. ट्रेन से गिरने की वजह से पीड़िता के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है.
ये भी पढ़ें-गजब के चोर... चोरी करने से पहले देखते ज्योतिष शास्त्र, 9 नंबर को शुभ मानकर मंदिर में करते लूट
स्थानीय लोगों ने की मदद
घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने महिला को ट्रेन से गिरते हुए देखा जिसके बाद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान केवी कुप्पम के रहने वाले हेमराज के तौर पर हुई है. इसे हाल ही में चेन्नई में एक महिला की हत्या के मामले में जमानत पर रिहा किया गया था.
पीड़िता कई साल से तमिलनाडु के तिरुपुर में दर्जी का काम करने वाले अपने पति और बेटे के साथ रह रही है. उस दिन वो चित्तूर में अपनी मां के घर जाने के लिए अकेले कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हुई थी. दरिंदगी का ये मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Crime News: चलती ट्रेन में गर्भवती महिला के साथ रेप की कोशिश, इनकार करने पर आरोपी ने फेंका ट्रेन से नीचे