डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा में एक पिता ने अपने ही बेटे को उस वक्त गोली मार दी जब वह सो रहा था. जान गंवाने वाले युवक को कुल चार गोलियां मारी गईं. शुरुआत में पुलिस को बताया गया कि तीन लोग आए और गोली मारकर चले गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सच्चाई सामने आई कि मृतक के पिता ने ही उसे गोली मारी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया था. आरोपी पिता का साथ उसके भाई ने भी दिया. मृतक कुछ दिन पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से छूट कर आया था. बेटे पर हत्या का आरोप लगने के बाद से उसका पिता नाराज चल रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार के लोगों ने पुलिस को तीन अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर गोली मारने की जानकारी दी गई थी.
यह भी पढ़ें- गोद ली गई बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, 'मेरे पापा, चाचा और भाई करते हैं मेरा रेप'
मृतक के मामा ने थाने में दी थी तहरीर
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को पता चला कि घटना को मृतक के पिता और उसके भाई ने ही अंजाम दिया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने मृतक को चार गोलियां मारी. पुलिस ने बताया है कि थाना बादलपुर में मृतक के मामा ने सूचना दी कि 7 मई को उनका भांजा घर पर आंगन में सो रहा था.
यह भी पढ़ें- शादी हुई और कुछ ही घंटों में दूल्हे और दुलहन की जान चली गई, मातम में बदल गईं खुशियां
शिकायत के मुताबिक, सुबह 5 बजे सोते समय मेरे भांजे को 3 अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि घटना को मृतक के पिता और भाई ने ही अंजाम दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था बेटा, सोते समय पिता ने गोली मारकर ले ली जान