महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक 27 साल की महिला से रेप करने, उसे शादी के लिए मजबूर करने तथा तवा और सिगरेट से जलाने का आरोप है. महिला ने बताया कि ये तब शुरू हुआ जब पीड़िता और आरोपी की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर 38 वर्षीय व्यक्ति और उसकी मां समेत उसके परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस ने दी जानकारी
दरअसल, उल्हासनगर निवासी आरोपी 2021 में फेसबुक के माध्यम से पीड़िता का दोस्त बना था. विट्ठलवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में वह पीड़िता को एक लॉज में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया था. इसके साथ ही उसकी बात न मानने पर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी भी देता था. वीडियो की बात से धमकी देकर उशने कई बार उसके साथ रेप किया.
ये भी पढ़ें-UP News: मिर्जापुर में लड़कियों ने दिखाई दबंगई, किराया मांगने पर कर डाली ऑटो चालक की पिटाई, Video Viral
पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़िता को उस दरिंदे से शादी करने के लिए भी मजबूर किया गया. आरोपी और उसकी मां उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए. जहां, उन्होंने पीड़िता के बाल और भौहें काट दीं और उसे एक घर में बंधक बनाकर रख लिया. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़िता को सिगरेट से जलाया और उसने और उसकी मां ने उसे गर्म तवे से मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने पीड़िता का आधार और पैन कार्ड के साथ-साथ बैंक की पासबुक भी ले ली और लोन लेने के लिए उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग भी किया.
वीडियो वायरल करने की धमकी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया औक कहा कि अगर उसने अपने पिता से उनकी पैसे की मांग पूरी नहीं की तो वे उसका आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर देंगे. मामले में महिला ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिहाल इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime
Maharashtra News: सिगरेट से जलाया और काटे बाल, लॉज में रेप करते हुए बनाया वीडियो, 6 के खिलाफ केस दर्ज