हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक शख्स को उस वक्त जोरदार झटका लगा जब उसके घर 2 अरब (200 करोड़) से अधिक का बिजली बिल आया, जबकि एक महीने पहले उनका बिल महज 2500 रुपए आया था. इस मामले के बाद कारोबारी चौंका हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेहरविन जट्टन गांव के रहने वाले कारोबारी ललित धीमान को दिसंबर 2024 का ये बिल आया है.
कारोबारी के घर आया 2 अरब का बिल
कारोबारी ललित बिल में लिखी राशि को देखकर हैरान हो गए. दरअसल, नवंबर में उनका बिल 2500 रुपये आया था लेकिन दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बिल 2 अरब आया. ये मामला कापी हैरान करने वाला है. बिल में लिखा था कि उन्हें 210,42,08,405 करोड़ रुपए अदा करने हैं.
ये भी पढ़ें-घने कोहरे और ठंड ने रोकी उत्तर भारत की रफ्तार, 26 ट्रेन लेट, 150 फ्लाइट्स भी प्रभावित
हैरान-परेशान धीमान शिकायत लेकर बिजली बोर्ड दफ्तर पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उन्हें बताया कि किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से ऐसा बिल आया है. इसके बाद बिल में सुधार किया गया और बाद में उन्हें 4,047 रुपए चुकाने को कहा गया.
पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. यहां अंसारी नाम के एक दर्जी को 86.41 लाख रुपए का बिल भेज दिया गया था. बाद में उसे 1,540 रुपए का बिल देना को बोला गया था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हिमाचल में शख्स को लगा 440 वोल्ट का झटका, कारोबारी के घर आया 210,42,08,405 करोड़ का बिजली बिल