कोलकाता घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने बलात्कार के दोषियों के लिए कठोर सजा देने के लिए कानून बनाने की मांग की है. सीएम ममता ने यह चिट्ठी आरजी कर कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर देशभर में हो रहे हंगामे के बाद लिखी है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पत्र को पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'देश भर में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार की घटनाएं होती हैं और कई मामलों में बलात्कार पीड़ितों की हत्या कर दी जाती है. यह प्रवृत्ति देखकर डर लगता है. यह समाज और राष्ट्र के आत्मविश्वास और विवेक को झकझोर डालती है. इसे रोकना हमारा परम कर्तव्य है ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें.'
उन्होंने कहा, 'ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दों के लिए कड़े केंद्रीय कानून बनाकर निपटने की आवश्यकता है, ताकि इन जघन्य अपराधों में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.’
<
I have written this letter today to the Hon'ble Prime Minister of India: pic.twitter.com/pyVIiiV1mn
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 22, 2024
15 दिन के अंदर मिले न्याय
ममता रेप के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा, ‘त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए 15 दिन के भीतर मुकदमे की सुनवाई पूरी होनी चाहिए.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CM ममता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, रेप के दोषियों को सजा देने के लिए रखी ये मांग