महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाली खबर समाने आ रही है. यहां नौकरी के पहले दिन ही एक युवक की जान चली गई. दरअसल, यवक चाय की दुकाने में काम करता था. इसके बाद हले दिन ही वहां आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम करीब सवा चार बजे हुई और ऐसा संदेह है कि एलपीजी सिलेंडर से रिसाव के कारण आग लगी. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुकान में आग लगने के समय एक नया कर्मचारी दूध गर्म कर रहा था.
अधिकारी ने दी जानकारी
एक अधिकारी ने बताया, 'आज (रविवार को) ही काम पर आया कर्मचारी अंदर फंस गया और बुरी तरह झुलस गया. दमकल कर्मियों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.' आग पर तो काबू पा लिया गया मगर युवक को नहीं बचाया जा सका.
ये भी पढ़ें-Meerut हत्याकांड के बाद लोगों में डर का माहौल, नीले ड्रम की बिक्री में भारी गिरावट, दुकानदार ने खुद बताया सच
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग के बीच फंसे युवक को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दमकल विभाग ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, दुकान में कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है ताकि दोबारा आग न भड़के. दमकल विभाग ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को आग से बचाव के उपायों को अपनाने की सलाह दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Maharashtra News: मातम में बदलीं खुशियां! नौकरी के पहले दिन गंवाई जान, दुकान में आग लगने से हुई युवक की मौत