झारखंड में चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने जनता को लुभाने का पूरा प्रयास किया है. झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'बंटोगे तो कटोगे' स्लोगन छाया है. यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ के इस स्लोगन की चर्चा पूरे देश में रही है. इसके पीछे विपक्षी नेताओं ने कई बार योगी-मोदी और भाजपा को घेरा है.
खरगे का बड़ा मैसेज
अब झारखंड में प्रचार के आखिरी दिन वह जनता को बड़ा मैसेज दे आए. झारखंड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर तीखे हमले किए. इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में पार्किंग के लिए क्या देना पड़ेगा दोगुना चार्ज! 14 नवंबर को होगा फैसला
भाजपा की विभाजनकारी राजनीति झारखंड में नहीं चलेगी, हम डरने वाले नहीं हैं !
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 11, 2024
भाजपा समाज को बाँटती है, कमज़ोर लोगों के घरों पर बुलडोज़र चलाती है। वो ही "बाँटने और काँटने" की बात करते हैं !
"मुख में राम, बगल में छुरी" की राजनीति, कब तक आप चलाएंगे?
कांग्रेस ने हमेशा एकता, करुणा… pic.twitter.com/JIGom3D1Gh
डराने की कोशिश
उन्होंने कहा कि 'सुना है कि असम के सीएम साहब आए है. जो लोग कांग्रेस और गठबंधन के साथ काम कर रहे, उनको डराने की कोशिश की है. तो सुन ले यहां कोई डरता नहीं. हमारा स्लोगन तो एक ही है- हम डरेंगे तो मरेंगे. इसीलिए हम डरने वाले नहीं हैं.'
सच्चा योगी ऐसी भाषा नहीं बोलता
खरगे ने कहा, 'एक सच्चा योगी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता. इस भाषा का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं. योगी एक मठ के प्रमुख हैं, भगवा वस्त्र पहनते हैं, लेकिन ‘मुख में राम बगल में छुरी’ में विश्वास करते हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
योगी ने कहा 'बटेंगे तो कटेंगे', खरगे ने कहा 'डरोगे तो मरोगे', झारखंड की जनता को चुनाव से पहले दिया बड़ा मैसेज