डीएनए हिंदी: कर्नाटक में चुनाव प्रचार के एक-एक दिन कम हो रहे हैं. जैसे-जैसे 10 मई की तारीख नजदीक आ रही है नेताओं के बीच की जुबानी जंग तेज होती जा रही है. पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बयान दिया. इस पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता उन्हें 91 बार गाली दे चुके हैं. अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा है कि मोदीजी बताते रहते हैं कि 56 इंच का सीना है, तो भाई हम उसका क्या करें? अरे आप प्रधानमंत्री हो, इतना रोते क्यों रहते हो?
कर्नाटक के बसवकल्याण में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'हमेशा कहते रहते हैं कि मैं ऐसा आदमी हूं, वैसा आदमी हूं. मेरी छाती 56 इंच की है. उसका हम क्या करें. हमें खाने के लिए अनाज, सिर पर छत, पहनने के लिए कपड़ा चाहिए. छाती दिखाने की इतनी ख्वाहिश है तो टेलर बुला लो और जैकेट सिला लो. हर फंक्शन के लिए आप एक अलग जैकेट पहनते ही हो.'
यह भी पढ़ें- सुबह इस्तीफा, शाम को फिर से विचार को तैयार हुए शरद पवार, बाल ठाकरे जैसा गेम खेलने की तैयारी?
प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि मुझे गालियां दीं, 91 बार गालियां दीं।
— Congress (@INCIndia) May 2, 2023
ये कोई कहने की बात है, आप प्रधानमंत्री हैं.. रोइए मत। सवालों के जवाब दीजिए।
उसके बजाए आप रोते ही रहते हैं कि- मैं पिछड़ा हूं, मैं गरीब हूं।
: कर्नाटक के बसवकल्याण में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/UjYhoHioyB
'सवाल का जवाब दो, रो मत'
खड़गे ने आगे कहा, 'ये ऊपर से यह भी कहते हैं कि मैं बड़ा गरीब आदमी हूं. मेरे को सब गालियां देते हैं. मैं पिछड़ा हूं. हम क्या आगे वाले हैं क्या? हम तो और पीछे वाले हैं. बाबा साहब ने हमें संविधान में थोड़ा कुछ दिया तो हम जी रहे हैं, वरना आप तो जीने भी नहीं देते थे. ये कहते हैं कि मेरे को 91 बार गालियां दी. अरे ये कोई कहने वाली बात है क्या? आप प्रधानमंत्री हो, इतना रोते क्यों रहते हो? सवाल का जवाब दो न.'
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में पीएम मोदी, राहुल गांधी के बीच चले तंज के तीखे तीर, 5 पॉइंट्स में पढ़ें किसने किसको क्या कहा
उन्होंने आगे कहा, 'आप के पीछे तो RSS है, बीजेपी के लोग हैं, 40 पर्सेंट वाले हैं. इतने लोग हैं तो हिम्मत से काम लो. मैं तो नहीं रोता कभी. मैं तो कहता हूं कि मैं मजदूर का बेटा हूं. मैं किसी की मुफ्त का नहीं खाया. मेरे बाप ने मेहनत के पैसे से खिलाया, पढ़ाया-लिखाया और बड़ा बनाया. अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया लेकिन आप तो रोते ही रहते हो.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएम नरेंद्र मोदी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पलटवार- आप प्रधानमंत्री हो, रोते क्यों रहते हो?