Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं और राजनीति का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को रांची में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखे हमले किए. खरगे ने बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि झारखंड की जनता को सोचना चाहिए कि क्या वे हमेशा झूठ बोलने वाले नेताओं को फिर से सत्ता सौंपना चाहते हैं.
खरगे ने रांची की रैली में आरोप लगाया कि बीजेपी जनता को बांटने की राजनीति करती है और झूठे वादों के बल पर वोट बटोरती है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी का हर भाषण महज एक जुमला बन गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन अब यह महज एक चुनावी जुमला बनकर रह गया है.
बार-बार झूठ बोलने वालों को वोट क्यों
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर पुराने वादों की याद दिलाते हुए कहा, 'ये वही लोग हैं जिन्होंने 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था. इनकी आदत झूठ बोलने की है. जनता को चाहिए कि ऐसे नेताओं को समर्थन देने से पहले उनके वादों पर गौर करें. खड़गे ने सीधे जनता से सवाल किया, 'आप बार-बार झूठ बोलने वालों को वोट क्यों दे रहे हैं?'
सीएम योगी पर पलटवार
खरगे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'बांटने वाले भी वही, काटने वाले भी वही हैं. यहां बांटने का काम भी बीजेपी-आरएसएस करती है और समाज में हिंसा का बीज बोने का काम भी उन्हीं का है. योगी आदित्यनाथ का बयान बीजेपी के एजेंडे का हिस्सा है. ये लोग अपनी राजनीति के लिए समाज में अलगाव और नफरत फैला रहे हैं.
अमीरों को फायदा पहुंचाने का आरोप
खरगे ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी आम जनता की संपत्ति बड़े उद्योगपतियों को सौंप रहे हैं. उन्होंने कहा, वे आपकी संपत्ति छीनकर अंबानी-अडानी को दे रहे हैं. बीजेपी और आरएसएस की साजिश है कि वे आपको एक-दूसरे के खिलाफ भड़काकर अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करें.
सीएम सोरेन ने भी किया योगी पर पलटवार
चुनावी सभा को सबोधित करते हुए मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि आप सब अपनी तीर धनुष तैयार रखिए राज्य में जीतने गिद्ध उड़ रहे हैं सबको जमीन पर गिर दो. सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के लोग झारखंड आकार सिर्फ समाज तोड़ने कि बात करते हैं.
धर्म के नाम पर राजनीति
खरगे ने बीजेपी की नीति को ‘धर्म के नाम पर राजनीति’ बताते हुए आरोप लगाया कि पार्टी समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटकर अपना एजेंडा चलाना चाहती है. ये लोग कह रहे हैं कि घुसपैठिए आपके माटी, बेटी और रोटी चुरा रहे हैं. क्या बीजेपी के नेता इस स्थिति में कुछ कर रहे थे या भुट्टे छील रहे थे?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'झूठ बोलने वाले को वोट क्यों?' CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर सोरेन-खरगे का पलटवार