डीएनए हिंदी: लगभग ढाई दशक बाद हुए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनावों (Congress President Election) में दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की जीत के बाद अब उनके सामने बाहरी चुनावों की चुनौतियां खड़ी हैं. इनमें 2024 लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2022) में कांग्रेस का बेहतरीन प्रदर्शन करना उनकी सबसे बड़ी चुनौती है. इस बीच आज से वे कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर अपना कामकाज आधिकारिक तौर पर शुरू करेंगे. उनके सामने चुनावी राज्यों में जीत की चुनौती है तो वहीं अन्य राज्यों में संगठन मजबूत करने से लेकर उसे विस्तार देने की जिम्मेदारी भी आ गई है.
अहम बात यह है कि खड़गे के सामने एक तरफ राजस्थान का सियासी संकट है जहां गांधी परिवार के खास अशोक गहलोत ही परिवार से बगावत कर चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधासनभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में नतीजे लाना एक बड़ा चैलेंज है. हालांकि वे कहते रहे हैं कि वह पार्टी के प्रत्येक मुद्दे पर गांधी परिवार का साथ लेते रहेंगे.
ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर भारत में ट्रेंड हुआ 'Muslim PM', बीजेपी ने दिया जवाब
मनमोहन सिंह से की मुलाकात
कांग्रेस का पदभार ग्रहण करने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. बुधवार सुबह खड़गे राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और राजीव गांधी के स्मृति स्थलों के साथ ही पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के स्मृति स्थल भी जाएंगे.
जुटेंगे कांग्रेस के सभी दिग्गज
खड़गे के पदभार ग्रहण से जुड़े कार्यक्रम को लेकर भी कांग्रेस मुख्यालय में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षाकर्मियों और कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने आखिरी मिनट की तैयारियों का जायजा लिया. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री बुधवार को सुबह खड़गे को औपचारिक रूप से निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपेंगे.
Assam में PMAY मकान में बनाया मिया मुस्लिमों का म्यूजियम, CM नाराज, प्रशासन ने किया सील
जानकारी के मुताबिक उनके पदभार ग्रहण समारोह में गांधी परिवार समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे जो कि केंद्रीय कांग्रेस से लेकर अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस के लिए अहम जिम्मेदारियां निभाते रहे हैं. माना जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी भी दिल्ली आकर खड़गे के इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
मल्लिकार्जुन खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस का पदभार, सामने हैं ये बड़ी चुनौतियां