डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में औपचारिक से पार्टी का कार्यभार संभाल लिया. बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे को औपचारिक रूप से निर्वाचन पत्र सौंपा गया. इसी के साथ उन्होंने AICC मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन के खिलाफ चुनाव लड़े शशि थरूर ने ट्वीट किया, "खड़गे जी के अपने नए कार्यालय में बैठने के बाद संक्षिप्त बातचीत के लिए एकत्र हुए. कांग्रेस को आगे ले जाने में उन्हें अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने का संकल्प लिया."
पढ़ें- Mallikarjun Kharge के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी, सबको मिलकर आगे बढ़ना है- सोनिया गांधी
उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले शशि थरूर ने खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष की आधिकारिक जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की.
पढ़ें- शशि थरूर ने चुनाव पर उठाए सवाल तो भड़की कांग्रेस, दोहरा रवैया अपनाने का लगा आरोप
इससे पहले कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी मौजूदा सरकार की "झूठ एवं नफरत की व्यवस्था" को ध्वस्त करेगी. दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 80 वर्षीय खरगे ने 17 अक्टूबर को हुए ऐतिहासिक चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी 66 वर्षीय शशि थरूर को मात दी थी.
पढ़ें- Mallikarjun Kharge: दलितों को ‘बलि का बकरा’ बना रही है कांग्रेस- मायावती
मल्लिकार्जुन खड़गे ने निर्वाचन पत्र सौंपे जाने के बाद कहा कि यह उनके लिए एक भावुक पल है और वह एक मजदूर के बेटे एवं साधारण कार्यकर्ता को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस के नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि यह मुश्किल समय है. कांग्रेस द्वारा स्थापित लोकतंत्र को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं."
(भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Mallikarjun Kharge ने संभाला पदभार, शशि थरूर ने लिया यह संकल्प