Kannauj Railway Station Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिटंर ढहने से करीब 24 मजदूर दब गए हैं. वहीं, इस हादसे में 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन की दो मंजिला इमारत का लिंटर डाला जा रहा था तभी ये अचानक भरभराकर गिर गया. ये हादसा कन्नौज रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के दौरान हुआ. मौके पर प्रशासनिक अफसर, पुलिस और रेलवे के अधिकारी पहुंच गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
उत्तर प्रदेश की मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर रेलवे की एक इमारत का निर्माण किया जा रहा था और लिंटेर लगाया जा रहा था, तभी इमारत ढह गई और खबर है कि 24 लोग घायल हो गए. उनमें से 4 मेडिकल कॉलेज में और 20 जिला अस्पताल में हैं. टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या कोई और व्यक्ति फंसा हुआ है और घायलों का इलाज किया जा रहा है. जांच की जाएगी और लापरवाही के दोषियों को दंडित किया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
बता दें, घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. अब तक कुल 12 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया है.
यह भी पढ़ें - UP: कन्नौज में लाखों खर्च कर करवाया जेंडर चेंज, फिर रचाई शादी, जानें पूरा मामला
हादसे के कारणों की जांच जारी
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे में कई अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बता दें, यह हादसा रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण के दौरान हुआ. जब लेंटर गिरा तेजी से आवाज आई. मौके पर राहत बचाव कार्य रेस्क्यू ऑपरेशन में जुया है. बताया जा रहा है कि करीब 24 मजदूर स्टेशन परिसर में काम कर रहे थे. मौके पर बड़ी संख्या में आम लोग भी जुट गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी के कन्नौज में बड़ा हादसा, रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढहा, 24 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर