Telangana building collapse: तेलंगाना से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां भद्राद्री कोठागुडेम जिले के भद्राचलम में एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है. इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. दो शवों को बाहर निकाला गया है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
सूत्रों के अनुसार ग्राउंड समेत दो के लिए अनुमति ली गई थी, लेकिन ग्राउंड समेत पांच पर अवैध निर्माण हुआ था.
भद्राद्री कोठागुडेम जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भद्राद्री कोठागुडेम जिले के भद्राचलम में एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है. इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Telangana: A six-storey under-construction building collapsed in Bhadrachalam of Bhadradri Kothagudem district. The police reached the spot and is carrying out an investigation into the incident: Assistant Superintendent of Police, Bhadradri Kothagudem district
— ANI (@ANI) March 26, 2025
कई घायल
तेलंगाना टुडे पर छपी खबर के मुताबिक, बुधवार को निर्माणाधीन इमारत के ढहने से कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मजदूर बिल्डिंग के काम में बिजी थे. घटना का सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. मलबे के नीचे दबे बाकी मजदूरों को निकालने का राहत कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें - Telangana Tunnel Collapse: करीब 14 किमी अंदर फंसे 8 लोग, पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन, जानें कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे में करीब पांच लोग दबे हैं और दो शवों को बाहर निकाला गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बिल्डिंग में निर्माण बिना अनुमति के किये जा रहा था. वहीं, बिल्डिंग का मालिक श्रीनिवास राव फरार बताया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सभी घायलों को मलबे से निकालने के काम में लगी है. वहीं, मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर.
तेलंगाना में 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से बड़ा हादसा, कई लोगों के मरने की आशंका, इलाके में हड़कंप