डीएनए हिंदी: काली पोस्टर (Kalli Poster Row) पर जारी विवाद की आंच अब राजनीति तक पहुंच गई है. टीएमसी की तेज-तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा के देवी काली पर दिए बयान के बाद लग रहा है कि उनकी पार्टी में सब ठीक नहीं है. पार्टी ने इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि यह महुआ का निजी बयान है. इसके एक दिन बाद अब सांसद ने ट्विटर पर अपनी ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. महुआ के बयान के बाद बीजेपी उन पर हमलावर है और कोलकाता और भोपाल में बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.

TMC ने महुआ से बयान पर मांगा स्पष्टीकरण
देवी काली पर महुआ ने कहा था कि भगवान को देखने का सबका अपना अलग नजरिया हो सकता है. मेरे लिए देवी काली मांसाहार करती हैं और उन्हें शराब भी स्वीकार है. धर्म बिल्कुल निजी मसला है और कौन देवी या देवता को किस नजर से देखता है, यह पूरी तरह से व्यक्तिगत है. पार्टी ने इस बयान पर विवाद को देखते हुए कहा था कि महुआ मोइत्रा ने अपने निजी विचार शेयर किए हैं और पार्टी इसका समर्थन नहीं करती है. 

पीटीआई को एक वरिष्ठ टीएमसी नेता ने बुधवार को बताया कि महुआ मोइत्रा का बयान पार्टी को मंजूर नहीं है और उन्हें भविष्य में ऐसे बयान नहीं देने के लिए नसीहत दी जाएगी. साथ ही, पार्टी उनसे इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण भी मांग सकती है. हालांकि, अब सांसद ने ही पार्टी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: देवी काली पर बयान देकर बुरी फंसी महुआ मोइत्रा, TMC ने किया किनारा

क्या पार्टी छोड़ने वाली हैं महुआ? 
महुआ मोइत्रा टीएमसी की युवा और मुखर चेहरा हैं. संसद में वह पार्टी का स्टैंड बखूबी उठाती हैं और अक्सर उनके भाषण सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. हालांकि, पार्टी को अनफॉलो करने  के बाद ऐसी अटकलें भी शुरू हो गई हैं कि क्या महुआ पार्टी से अपने रास्ते अलग कर रही हैं. 

हालांकि, न तो टीएमसी और न ही खुद महुआ की ओर से ऐसा कोई संकेत दिया गया है. ऐसे में देखना होगा कि काली पोस्टर विवाद आगे कहां तक जाता है और क्या राजनीति में भी इसकी वजह से बवाल शुरू हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Kaali Poster पर महुआ मोइत्रा, 'मेरी नजर में देवी काली मांसाहार करती हैं और शराब भी पीती हैं'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mahua moitra unfollows tmc on twitter over kaali poster row 
Short Title
देवी काली पर बयान के बाद महुआ मोइत्रा छोड़ेंगी पार्टी, TMC को किया अनफॉलो 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महुआ मोइत्रा
Caption

महुआ मोइत्रा

Date updated
Date published
Home Title

देवी काली पर बयान के बाद महुआ मोइत्रा छोड़ेंगी पार्टी? TMC को किया अनफॉलो