डीएनए हिंदी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने गुरमीत बाबा राम रहीम (Ram Rahim) को पैरोल देने के फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सवाल उठाया है. राम रहीम रेप और हत्या का दोषी है. साल 2017 में, उसे अपने दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के लिए 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

बाद में अक्टूबर 2021 में उसे हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. गुरमीत पांच साल से हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. उसे बार-बार पैरोल मिल रही है. एक बार फिस उसे पैरोल मिली है, जिसके बाद विपक्ष इस फैसले को लेकर सवाल उठा रहा है.

Pakistan: इमरान खान को झटका! 5 साल के लिए अयोग्य करार, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कब मिली थी राम रहीम को पैरोल?

हरियाणा में बीजेपी के नेतृत्व वाली मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 14 अक्टूबर को डेरा प्रमुख की पैरोल को मंजूरी दी थी. अगले दिन 15 अक्टूबर को वह जेल से बाहर आया और जमकर सियासी हंगामा भड़का. 

खुद को संत बताने वाले गुरमीत राम रहीम पर रेप और हत्या के अलावा और भी कई गंभीर आरोप साबित हुए हैं. जाहिर है बार-बार पैरोल मिलना कई लोगों के मन में सवाल खड़े करता है. 

राम रहीम के पैरोल पर भड़का बवाल

ताजा पैरोल को लेकर भी बवाल हो गया है. इस फैसले को लेकर बीजेपी के तमाम राजनीतिक विरोधियों ने खट्टर सरकार को घेर लिया है. इसी कड़ी में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का एक ट्वीट वायरल हो गया है.

महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर बोला हमला

महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, 'अब आगे क्या, बीजेपी 'रेपिस्ट डे' को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर रही है? रेप के दोषी राम रहीम को फिर पैरोल मिल गई है. उसने एक सत्संग बुलाई जिसमें कई हरियाणा बीजेपी के कई नेता शामिल हुए.'

अरुणाचल में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू टीम पहुंचने में लगेगा समय

दरअसल गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आने के बाद ऑनलाइन सत्संग कर रहा था. ऐसे ही एक सत्संग में मंगलवार 18 अक्टूबर को गुरमीत के कई भक्तों ने उसका ऑनलाइन आशीर्वाद लिया. इनमें बीजेपी नेता और करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता भी शामिल थीं.

राम रहीम के सत्संग में पहुंचे कई बीजेपी नेता 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक करीब ढाई घंटे तक चले इस सत्संग में कई स्थानीय नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान रेणु बाला गुप्ता ने डेरा प्रमुख को 'पिताजी' कहकर संबोधित किया और कहा कि आशीर्वाद बना रहेगा. गुरमीत राम रहीम के अनुयायी उसे पिताजी कहते हैं.

'राम रहीम क्या सिखा रहा है, रेप कैसे करें?'

महुआ मोइत्रा ने कहा, 'करनाल के मेयर ने दोषी रेपिस्ट और हत्यारे राम रहीम को बताया 'पिताजी' कहा. करनाल आएं और एक बार फिर 'स्वच्छता' का संदेश दें और हमें आशीर्वाद दें. BJP को चुनाव जीतने के लिए इस आदमी की जरूरत है? वह ऑनलाइन क्या पढ़ा रहा है? रेप कैसे करें? हत्या कैसे करें?'


क्यों राम रहीम के पैरोल पर भड़का है हंगामा?

दरअसल गुरमीत राम रहीम को ऐसे समय में पैरोल दी गई है जब पंजाब की आदमपुर विधानसभा सीट और हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए उपचुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. माना जा रहा है कि दोनों राज्यों में कई वोटरों पर गुरमीत की पकड़ है. इसलिए विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी और उसकी राज्य सरकार ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए डेरा प्रमुख को जेल से बाहर निकाला है.

क्या है राम रहीम के पैरोल पर हरियाणा सरकार का जवाब?

हरियाणा सरकार का कहना है कि गुरमीत को नियमित प्रक्रिया के तहत पैरोल दी गई है, जो 'एक अपराधी का कानूनी अधिकार' है. जेल से छूटकर बागपत पहुंचे गुरमीत राम रहीम ने अपने भक्तों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया. कहा जा रहा है कि गुरमीत का यह संदेश उसके अनुयायियों के लिए एक आदेश था जो पहले ही दिया जा चुका था. विपक्षी दल इसे चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. 

आश्रम पहुंचना चाह रहे हैं राम रहीम के भक्त

डेरा अधिकारियों का कहना है कि गुरमीत राम रहीम की बातों में कोई राजनीतिक संदेश नहीं था. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, आश्रम के एक अधिकारी ने कहा कि डेरा प्रमुख सिर्फ इतना कहना चाहते थे कि उसके भक्त शांति बनाए रखें और आश्रम में इकट्ठा न हों.

कब हैं प्रभावित सीटों पर चुनाव?

हरियाणा में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों और सरपंच पदों के लिए 30 अक्टूबर, 2 नवंबर और 9 नवंबर को मतदान होगा. पंजाब के आदमपुर में उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mahua Moitra SLAMS BJP leaders for attending Ram Rahim Satsang
Short Title
राम रहीम क्या पढ़ा रहा, रेप कैसे करें?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुरमीत राम रहीम और महुआ मोइत्रा. (फाइल फोटो)
Caption

गुरमीत राम रहीम और महुआ मोइत्रा. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

राम रहीम क्या पढ़ा रहा, रेप कैसे करें? सत्संग में शामिल BJP नेताओं पर भड़कीं महुआ मोइत्रा