डीएनए हिंदी: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कई साक्ष्य पेश किए हैं. इसके बाद मामले को गंभीर मानते हुए टीएमसी सांसद की विदेश यात्राओं की जांच की जा सकती है. : एथिक्स कमेटी की बैठक को लेकर सूत्रों ने बताया कि दुबे ने जो अहम साक्ष्य रखे हैं उसमें महंगे तोहफों के लेन-देन से लेकर विदेशों में लग्जरी लोकेशन पर छुट्टियां मनाने जैसे सबूत हैं. महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर (मंगलवार) को कमेटी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है और इस दौरान वह अपनी ओर से सफाई पेश कर सकती हैं.

महुआ मोइत्रा को महंगे तोहफे देने और विदेश यात्राओं का खर्च उठाने का दावा मुंबई के कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने किया है. अपने हलफनामे में उन्होंने दावा किया है कि अडाणी के खिलाफ सवाल पूछने के लिए उन्होंने सांसद की लॉगिन आईडी का इस्तेमाल किया था. गुरुवार को निशिकांत दुबे इस मामले में कमेटी के सामने पेश हुए और उन्होंने अपने साक्ष्य दिखाए हैं. कमेटी के चेयरमैन और बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई को समन भेजा गया था और दोनों पेश हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: Kashmir: कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर  

निशिकांत दुबे ने निजी हमले पर दी सफाई 
सूत्रों का कहना है कि कमेटी में शामिल एक विपक्षी दल के मेंबर ने निशिकांत दुबे पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महुआ मोइत्रा पर निजी कारणों से हमला किया है. उनका कहना था कि दुबे की डिग्री पर टीएमसी सांसद ने आरोप लगाए थे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें कोर्ट से क्लीनचिट मिल चुकी है और यह निजी हमले की नहीं बल्कि संसद की मर्यादा और गरिमा का प्रश्न है. अब टीएमसी सांसद को अपना पक्ष रखने के लिए 31 अक्टूबर को बुलाया गया है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी सांसद की ओर से पेश साक्ष्यों के आधार पर मोइत्रा के विदेश यात्राओं की जांच के लिए आईटी मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को पत्र भेजा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  13 साल पुराने केस में माफिया Mukhtar Ansari दोषी घोषित, कल सजा सुनाएगी कोर्ट

अनंत देहाद्रई ने भी लगाए हैं महुआ पर गंभीर आरोप 
महुआ मोइत्रा के पूर्व पार्टनर अनंत देहाद्रई ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुप्रीम कोर्ट के वकील देहाद्रई का कहना है कि उनके पालतू पेट (कुत्ते) को महुआ जबरन अगवा करके ले गई हैं और उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. सांसद के पूर्व पार्टनर ने भी उनके महंगे लाइफस्टाइल और गिफ्ट लेने का जिक्र किया है. बीजेपी सांसद ने महुआ मोइत्रा की तरफ से लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गये 61 प्रश्नों में से 50 अडानी समूह पर केंद्रित होने का आरोप लगाया है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mahua Moitra cash for query Ethics panel may ask Home Ministry to map tmc mp foreign trips
Short Title
कैश फॉर क्वेरी मामले में बुरी फंसी महुआ मोइत्रा, विदेश यात्राओं की होगी जांच 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahua Moitra (File Photo)
Caption

Mahua Moitra (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

कैश फॉर क्वेरी मामले में बुरी फंसी महुआ मोइत्रा, विदेश यात्राओं की होगी जांच 

 

Word Count
512