डीएनए हिंदी: कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार को संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने मोइत्रा को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. कमेटी के सामने पेश होने के दौरान महुआ मोइत्रा हाथ में तीन बैग्स के साथ नजर आईं. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में वकील जय अनंत देहाद्रई और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों संसद की एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए थे. निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गए 61 प्रश्नों में से 50 प्रश्न अडाणी समूह पर केंद्रित थे. उन्होंने शिकायत में कहा है कि किसी समय मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्रई ने मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के ऐसे साक्ष्य साझा किए हैं जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें- फ्लाइट में माउथवॉश और टूथ जेल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पायलट, DGCA का निर्देश 

महुआ मोइत्रा के हाथ में नजर आए 3 बैग
हालांकि, कमेटी के सामने महुआ मोइत्रा ने सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी समूह उन्हें निशाना बनाने के लिए उनके पीछे पड़ा है क्योंकि वह समूह से जुड़े लेन-देन पर लगातार सवाल उठा रही हैं. हीरानंदानी ने एक हस्ताक्षरित हलफनामे में स्वीकार किया है कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने और उन्हें असहज करने के लिए गौतम अडाणी पर निशाना साधा. महुआ मोइत्रा गुरुवार को कमेटी के सामने पेश होने के लिए पहुंचीं. इस दौरान उनके हाथ में तीन बैग्स नजर आए.

पार्लियामेंट्री ID से दुबई से किया गया लॉगिन?
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रालयों से मिली रिपोर्ट और दस्तावेजों के आधार पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी महुआ मोइत्रा से पूछताछ कर रही है.  कमेटी ने 26 अक्टूबर को गृह मंत्रालय, सूचना प्रौद्योगिकी और विदेश मंत्रालय से जानकारी मांगी थी. एथिक्स कमेटी ने इस बात की भी जांच कर रही है कि मोइत्रा के भारत में रहने के दौरान उनकी पार्लियामेंट्री ID से दुबई में लॉगिन किया गया था या नहीं. कमेटी ने ड्रेस मंगाए हैं और उसके रजिस्टर्ड पते को भी नोट किया किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mahua Moitra carrying 3 Handbags appears ethics committee cash for query case video viral
Short Title
3 हैंडबैग लेकर एथिक्स कमेटी के सामने पहुंचीं महुआ मोइत्रा, सामने आया VIDEO
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mahua moitra
Caption

mahua moitra

Date updated
Date published
Home Title

3 हैंडबैग लेकर एथिक्स कमेटी के सामने पहुंचीं महुआ मोइत्रा, वीडियो Viral
 

Word Count
474