डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी. इसकी वजह यह थी कि उसके स्कूल टीचर ने घरवालों से शिकायत कर दी थी कि वह गुटखा खाती. इसी के चलते वह इतनी परेशान हो गई कि घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस आगे की कार्यवाही और जांच कर रही है.

मामला महोबा के कबरई थाना कस्बा क्षेत्र के विवेक नगर मोहल्ला का है. बताया गया है कि विवेक नगर में रहने वाले अमित साहू की 17 वर्षीय बेटी अंजली कक्षा 11 की छात्रा है. परिजन ने बताया कि मृतका का पिता मोहल्ले में ही किराने की एक दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. उसकी बेटी एक कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती. उसके पिता को कॉलेज बुलाकर एक टीचर ने शिकायत की थी वह गुटखा खाती है.

यह भी पढ़ें- राज्यपाल को दिया था पेशी का समन, बदायूं के SDM सस्पेंड

तलाशी में भी मिला गुटखा
इतना ही नहीं, तलाशी ली गई तो लड़की के पास से गुटखा के पाउच भी मिले. टीचर ने यह भी कहा कि जब तक गुटखे की लत न छूटे तब तक लड़की को स्कूल न भेजें. स्कूल में यह सब होने के बाद लड़की अपने पिता के साथ घर आ गई. आशंका जताई जा रही है कि खुद को अपमानित महसूस करते हुए उसने फांसी लगा ली. 

मृतका के पिता अमित ने बताया, 'हम बेटी को स्कूल से घर ले आए और सब लोग अपने काम में लग गए. किसी को ये अंदेशा नहीं था कि बेटी इतना बड़ा कदम उठा लेगी.' बताया गया कि लड़की ने मकान के ऊपरी कमरे में जाकर मां की साड़ी से फांसी का फंदा लगाया और उसी पर झूल गई. जब वह काफी देर तक घर में नहीं दिखाई दी तो परिजन छत पर पहुंचे जहां ऊपर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया. 

यह भी पढ़ें- कालेश्वरम प्रोजेक्ट क्या है जिसे KCR का ATM बताते हैं राहुल गांधी?

पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया तो नजारा देख सभी हैरत में पड़ गए. किशोरी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. जिसे देख परिजन के हाथ-पैर फूल गए. तत्काल उसे नीचे उतारकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा की मौत होने से उसके परिवार में कोहरा मच गया. परिवार इस सदमे में है कि सिर्फ गुटखा के कारण उसकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली या फिर कोई और वजह है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mahoba school girl committed suicide after school teachers exposed her gutkha chewing habit 
Short Title
गुटखा खाती थी लड़की, टीचर ने घरवालों से कर दी शिकायत तो फांसी लगाकर दे दी जान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

गुटखा खाती थी लड़की, टीचर ने घरवालों से कर दी शिकायत तो फांसी लगाकर दे दी जान

 

Word Count
487