दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना का ऐलान किया जाना थी. इस योजना के तहत महिलाओं के 2100 रुपये दिए जाने थे. लेकिन अब आप का ये दाव उल्टा पड़ता हुआ नजर आ रहा है. खबर सामने आ रही है कि इस योजना के मामले में एलजी सचिवालय ने डिविजनल कमिश्नर से जांच करने को कहा है.
जल्द करें कार्रवाई
सचिवालय की ओर से कहा गया है कि कि तरह से गैर सरकारी लोग इस स्कीम के नाम पर उनसे निजी डेटा इकठ्ठा कर रहे हैं. सचिवालय ने अपने आदेश में कहा है कि पुलिस कमिश्नर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो स्कीम का लाभ देने के बहाने किसी की निजी डेटा की गोपनीयता भंग कर रहे हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को तीन अलग-अलग नोट भेजे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: पूरा दिन बारिश से बह गया प्रदूषण, हवा साफ होते ही हटा Grap-3 का बैन
आप का बयान आया सामने
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों ही इसका ऐलान किया था. दिल्ली महिला सम्मान योजना पर एलजी की ओर से दिए गए जांच के आदेश पर अब आम आदमी पार्टी का भी बयान आ गया है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है. यह आदेश LG ऑफिस से नहीं, अमित शाह के ऑफिस से आया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahila Samman Yojana
AAP की 'महिला सम्मान योजना' पर LG ने दिया जांच का आदेश, गोपनीयता भंग करने के आरोप में आई शिकायतें