PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम करते हुए महिलाओं के लेकर बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने घोषणा की है कि 8 मार्च यानी महिला दिवस के मौके पर वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंप देंगे. यह एक दिन के लिए होगा. ऐसा पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौपनें जा रहे हैं. इससे पहले 2020 में भी उन्होंने ऐसा किया था.
7 महिलाओं के हवाले करेंगे सोशल मीडिया अकाउंट
उन्होंने अपने मन की बात कार्यक्रम के संबोधन में कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों की ये सफल महिलाएं उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने काम और अनुभव के बारे में बताएंगी. इस दौरान पीएम मोदी ने महिलाओं की देश के विकास में बढ़ती भागीदारी की सराहना की और कहा कि 'आइए हम महिलाओं की अदम्य भावना का जश्न मनाएं और उनका सम्मान करें.' इसी के तहत पीएम मोदी 8 मार्च को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी 7 महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंपने जा रहे हैं.
मोटापे को लेकर जताई चिंता
इस दौरान पीएम मोदी ने सिर्फ महिलाओं बल्कि मोटापे को लेकर भी चिंता जाहिर की है और कहा है कि भारत को स्वस्थ्य और फिट बनाने के लिए हम सबको भागीदारी निभानी पड़ेगी. हमें अपने बढ़ते हुए मोटापे को कंट्रोल करना पड़ेगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हर 8 में से एक लोग मोटापे का शिकार है. बीते कुछ सालों मे ये संख्या बढ़ी है. इसलिए हमें इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM Modi
8 मार्च को PM Modi महिलाओं को सौंपंगे अपना सोशल मीडिया अकाउंट, जानें इसके पीछे की वजह