डीएनए हिंदी: भारतीय राजनीतिक में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर सियासी पार्टियों में खींचतान चलती रही है. कांग्रेस (Congress) जहां खुद को महात्मा गांधी की पार्टी बताती है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी गांधी से खुद को जोड़ती है. महात्मा गांधी का जिक्र करके राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए महात्मा गांधी की विरासत को हथियाना आसान है, लेकिन उनके पदचिह्नों पर चलना मुश्किल है.

राहुल गांधी ने कर्नाट के बदनवालु में एक खादी ग्रामोद्योग केंद्र का दौरा करने के बाद कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा ने पिछले आठ वर्षों में असमानता, विभाजन और कड़ी मेहनत से हासिल की गई आजादी का क्षरण किया है. राहुल गांधी जिस केंद्र में गए थे वहां महात्मा गांधी ने 1927 और 1932 में इस केंद्र का दौरा किया था. 

Gandhi Jayanti 2022: कहां से आई थी गांधी जी की लाठी? क्या आप जानते हैं ये कहानी

'गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से लड़ रही कांग्रेस'

राहुल गांधी ने कहा, 'जिस तरह से गांधी जी ने ब्रिटिश राज से लड़ाई लड़ी, वैसे ही हमने गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से लड़ने की शुरुआत की है. इस विचारधारा ने पिछले आठ वर्ष में असमानता, विभाजन और कड़ी मेहनत से हासिल की गयी आजादी का क्षरण किया है. हिंसा तथा असत्य की इस राजनीति के खिलाफ, भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक अहिंसा और स्वराज के संदेश को फैलाएगी.'

राहुल गांधी.

Gandhi Jayanti: इस टेक्नोलॉजी की मदद से दोबारा धरती पर आए गांधी जी, चर्चा में हुए शामिल!

'राहुल ने समझाया स्वराज का अर्थ'

राहुल गांधी ने कहा कि स्वराज के अलग-अलग अर्थ होते हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे राज्यों की अपनी संवैधानिक स्वतंत्रता तथा हमारे गांवों को पंचायती राज व्यवस्था के तहत कार्य करने की स्वतंत्रता है.

Mahatama Gandhi jayanti: ब्राजील का यह 'महात्मा गांधी' इस देश के लिए खेलता है फुटबॉल

'सत्ता में बैठे लोगों के लिए गांधी की विरासत हथियाना आसान'

राहुल गांधी ने कहा, '‘सत्ता में बैठे लोगों के लिए गांधी जी की विरासत को हथियाना आसान है लेकिन उनके पदचिह्नों पर चलना कहीं ज्यादा मुश्किल है.'

राहुल गांधी.

'लोगों के संवैधानिक अधिकारों पर मंडरा रहा है ख़तरा'

राहुल गांधी ने कहा कि अभी तक बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं तथा बच्चों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग लिया है और उनमें से कई का मानना है कि उनके संवैधानिक अधिकारों तथा मूल्यों पर आज खतरा है, जिनके लिए महात्मा गांधी ने अपना जीवन समर्पित कर दिया था. 

नोट पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर क्यों छापी गई? जानें कहां से आई ये Photo

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का क्या है शेड्यूल?

राहुल गांधी तमिलनाडु के गुडालुर से 30 सितंबर को कर्नाटक के गुंडलुपेट पहुंचे थे. वह अगले 21 दिन में कर्नाटक में 511 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. यात्रा सात सितम्बर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को यह जम्मू पहुंचेगी.  (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mahatma Gandhi birth anniversary Rahul Gandhi Congress slams BJP PM Narendra Modi Ideology Row
Short Title
राहुल गांधी ने क्यों कहा, बापू की विरासत को हथियाना आसान, उनकी राह पर चलना कठिन?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी. (तस्वीर- Twitter/INC)
Caption

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी. (तस्वीर- Twitter/INC)

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी ने क्यों कहा, बापू की विरासत को हथियाना आसान, उनकी राह पर चलना कठिन?