महाराष्ट्र के सांगली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने 4 साल की बच्ची के साथ रेप (Rape) किया और फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने बच्ची के शव को ठिकाने लगाने के लिए एक बॉक्स में डाल दिया. इसके बाद खुद आराम से सोने चला गया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ में खुद उसने सारी बात कबूल की है. पीड़ित बच्ची के माता-पिता रत्नागिरी में मजदूरी का काम करते हैं और आरोपी को पहले से जानते हैं. 

दरिंदगी के बाद शव को लगाया ठिकाने 
सांगली पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले 4 साल की बच्ची को अपने पास बुलाया और फिर घर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की. रेप के बाद उसने बच्ची की हत्या कर दी और फिर लोहे के एक पुराने बक्से में शव डाल दिया. इस पूरे वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने घर में आराम से सो गया. इस मामले में 45 साल के आरोपी पांडुरंग सोमनिंग कल्ली को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. बच्ची गांव में अपने दादा-दादी के साथ रहती थी और आरोपी से परिचित थी. घटना के बाद पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.


यह भी पढ़ें: Viral: नहीं देखा होगा ऐसा शादी का कार्ड, नाम के नीचे जो लिखा वह पढ़कर उड़ जाएंगे होश


परिवार के साथ बच्ची को ढूंढ़ने का नाटक भी किया 
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बच्ची के दादाने पुलिस के पास लापता होने की जानकारी दी थी. आरोपी ने बच्ची को ढूंढ़ने का नाटक भी परिवार के सामने किया था. हालांकि, पड़ोसियों ने बताया कि आखिरी बार उन्होंने बच्ची को आरोपी के साथ ही देखा था. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने पीड़ित बच्ची का शव भी बरामद कर लिया है.


यह भी पढ़ें: West Bengal: छुट्टी न मिलने से नाराज हुआ सरकारी कर्मचारी, गुस्से में कर दिया भयानक कांड, जानें पूरा मामला 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
maharastra crime sangli 4 year old girl raped killed and dead body kept in box accused arrested
Short Title
4 साल की बच्ची का रेप कर बक्से में बंद कर आरोपी चला गया सोने, महाराष्ट्र से आई द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

4 साल की बच्ची का रेप कर बक्से में बंद कर आरोपी चला गया सोने, महाराष्ट्र से आई दिल दहला देने वाली घटना 
 

Word Count
386
Author Type
Author
SNIPS Summary
महाराष्ट्र के सांगली में एक शख्स ने 4 साल की बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाया और फिर उसकी हत्या कर दी. बच्ची का शव न मिले इसलिए मृत देह को लकड़ी के बक्से में बंद कर दिया.
SNIPS title
4 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद आरोपी की खौफनाक करतूत